Gujrat High Court Recruitment 2024
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर Gujrat High Court में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिए जा रहे है. जिसमें कि आप अप्लाई कर सकते है. बतादें, कि तकरीबन 999 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. बात करें पदों के बारें में तो आपकेा बतादें, कि कोर्ट अटेंडेंट के लिए इस बार 208 पदों पर भर्ती, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 148 पदों पर भर्ती, गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड.2 और गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड.3 पदों पर तकरीबन 521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिए जा रहे है. इसके अलावा डिप्टी सेक्शन आॅफिसर के पदों के लिए भी बार बहुत से पद खाली है. जहां पर आप अपना आवेदन देकर के ये पोस्ट हासिल कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 मई से किए जा रहे है. जिसमें कि आज यानि 18 जून को ये आवेदन की तिथि समाप्त होने के लिए जा रही है. ऐसे में आज का ये दिन आपके लिए आखिरी दिन है. जहां पर आप अप्लाई कर सकते है.
कैसे कर सकते है अप्लाई?
आपको बतादें, कि अगर आप ये सोच रहे है, कि इस सरकारी नौकरी के लिए आप किस प्रकार से आवेदन दे सकते है. तो आपको बतादें, कि आपको एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट ghcrc.ntaonline.in पर जाना होगा. जिसमें कि आप अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद से आपको अपना फाॅर्म फिल करना होगा. जिसमें कि आपकी योग्यता से जुड़ी जानकारी आपको देनी होगी. वहीं शुल्क भर कर के आप अपना ये आवेदन सबमिट कर सकते है.
बतादें, कि शुल्क के लिए 1500 रूपयों की रकम तय की गई है. जहां पर अगर आप आरक्षित वर्ग से संबंधित है, तो ऐसे में आपको कुछ हद तक छूट दी जा सकती है. आरक्षित वर्ग के लिए ये शुल्क 720 रूपयों तक का है. बतादें कि आज इस फाॅर्म को सबमिट करने के लिए आपके पास में आखिरी दिन है, जिसके बाद से वेबसाइट पर ये फाॅर्म आपकेा नही मिलेगा.