Triumph Daytona 660
अगर आप भी है बहुत बड़े बाइक प्रेमी, तो आज यह आर्टिकल है आपके लिए. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो बाइक के लिए काफी उत्सुक और दीवाने रहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक है. तो अब मार्केट में तहलका मचा रही है एक धाकड़ कड़क बॉडी वाली शानदार और लेटेस्ट बाइक.
यह बाइक एक ब्रिटिश ब्रांड कंपनी की बाइक है जिसका नाम है Triumph Daytona 660 Bike लुक और डिजाइन के मामले में यह बाइक एकदम हटके और पूरे स्पोर्ट लुक के साथ पेश की गई है जिसको देख युवा एकदम इस पर फिदा हो रहे है. इसके लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. वहीं अगर रेसिंग के हिसाब से इस बाइक को देखे तो यह बाइक एक रेसिंग बाइक भी है. फर्राटेदार इंजन इसमें आपको मौजूद मिलेगा. चलिए जान लीजिए इस न्यू Triumph Daytona 660 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
Triumph Daytona 660 के फीचर्स जानियें
अगर बात करें Triumph Daytona 660 के सभी फीचर्स और आधुनिक फंक्शन की तो इसमें आपको फॉग लाइट, LED लाइट्स, डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, TFT डिस्प्ले, अलग अलग मोड्स रेन, रोड, स्पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है. यह सभी सेफ्टी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको राइड को पूरी तरह से सुरक्षित बना देंगे जिस से आप आराम से राइड कर सकते है.
Triumph Daytona 660 का पावरफुल इंजन की जानकारी जानिए
अब इंजन की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से देते है. Triumph Daytona 660 में आपको 660cc का तगड़ा इंजन दिया जाने वाले है. जो की तीन-सिलेंडर इंजन के साथ होगा.यह बाइक आपको 11,250rpm पर 95bhp और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसके साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
कीमत और वैरिएंट्स की जानकारी पूरे विस्तार से
Daytona 660 की कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी शुरुआती कीमत ₹9.72 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह कीमत आपको ऑन रोड होके बढ़कर मिलेगी. वहीं अगर बात करें इस बाइक के फाइनेंस मॉडल की तो इस पर आपको फाइनेंस का सारा प्लान भी मिलेगा. जो आपको डाउन पेमेंट कर के मंथली ईएमआई पर मिलेगा. सारा फाइनेंस प्लान क्या रहने वाला है, इसकी डिटेल्स आप नजदीकी शो रूम से जाकर प्राप्त कर सकते है. या फिर आप ऑनलाइन ऑफिशियल साइट पर भी इसकी पूरी जानकारी जान सकते है.