Govt Schemes : अब अनपढ़ और बुजुर्गो को भी मिलेगी शिक्षा ,जानिये विस्तार से

Untitled design 2024 09 29T003824.968

Govt Schemes

Govt Schemes : सरकार के द्वारा वर्तमान समय में कई योजनाएं संचालित हैं जिसका लाभ कई राज्यों में लोगों को मिल रहा है ,यह योजनाएं मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निकाली जाती है, और गरीब वर्ग के लोगों के लिए चलाई जाती है ताकि उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर उनका जीवन स्तर सुधरा जा सके. ऐसे ही एक योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं .

Govt Ullas Scheme

Untitled design 2024 09 29T004035.688

Govt Ullas Scheme हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है , Govt Ullas Scheme लोगों को शिक्षित करना है ,इस योजना में हरियाणा के स्कूलों में अनपढ़ और बुजुर्गों को पढ़ाया जाएगा। इस योजना का लाभ अनपढ़ और बुजुर्ग लोगों को मिलेगा जो पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं उन्हें अक्षर का ज्ञान दिया जाएगा और अशिक्षित लोगों को शिक्षित किया जाएगा इसके साथ-साथ उन्हें स्कूल का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बचपन से पढ़ना तो चाहते थे किन्तु किसी कारणवश उनका ये सपना पूरा न हो सका , ऐसे अनपढ़ और बुजुर्गो को पढ़ा लिखा कर अक्षर ज्ञान देकर उन्हें शिक्षित किया जायेगा ,और रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे।

Govt Ullas Scheme का उद्देश्य

Untitled design 2024 09 29T003925.515

Govt Ullas Scheme का उद्देश्य जन जन को साक्षर बनाना है, यह योजना कर्तव्य की भावना पर आधारित है, इस योजना में अनपढ़ लोगों को अक्षरों की पहचान करना सिखाया जाता है ताकि वह पढ़ना लिखना सीख सके और अशिक्षित लोगों को शिक्षा के बाद सर्टिफिकेट भी स्कूल का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, सरकार ने यह योजना अनपढ़ और वृद्ध लोगों के लिए चालू की है जो लोग बचपन से पढ़ना चाहते थे लेकिन पढ़ नहीं पाए उनके लिए सरकार ने यह योजना लॉन्च की है।

Govt Ullas Scheme में नौकरी की संभावना

Untitled design 2024 09 29T004206.325

इस योजना के तहत हरियाणा सरकार शिक्षा के साथ-साथ नौकरी भी दे रही है ,क्योंकि इस योजना में पढ़ने के बाद स्कूलिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इसके बाद साक्षर व्यक्ति कौशल विकास के लिए आईटीआई से डिप्लोमा कोर्स करने के लिए पात्र होंगे और इसके बाद उन्हें रोजगार के प्रदान किया जाएगे।

Govt Ullas Scheme में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को जोड़ा गया है ,इसमें स्कूलिंग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें उद्योग के अवसर भी प्रदान किया जाएगा ताकि वह रोजगार कर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सके ,और अपना खुद का रोजगार आरंभ कर सके. इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष के अधिक के लोगों को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top