Gori Nagori Viral Dance: राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी ना केवल राजस्थान के डांस के लिए फेमस है, बल्कि गोरी नागोरी हरयाणवी डांस के लिए भी काफी मशहूर है. सपना चौधरी के बाद अगर किसी हरियाणवी डांसर को पसंद किया जाता है तो इस लिस्ट में गोरी का नाम सबसे पहले आता है.
जी हां दोस्तों सपना चौधरी के बाद नंबर वन की लिस्ट में आने वाली डांसर गोरी नागोरी है. वैसे तो हरियाणवी डांसर अब बहुत सारी मौजूद हैं, जो अपने डांस से
कई दिलों पर बिजलियां गिरा रही है, लेकिन सपना चौधरी के बाद नंबर वन पर गोरी नागोरी का ही नंबर आता है क्योंकि गोरी नागोरी को लोग यह तक कहते हैं कि गोरी नागोरी सीधा सपना चौधरी को टक्कर देती हैं.
बात इस खबर में हम गोरी नागोरी की करेंगे. गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर हैं जिन्होंने न केवल राजस्थान में अपनी पहचान बना रखी है, बल्कि हरियाणा में भी लोग उन्हें चाहते हैं. हाल ही में गोरी नागोरी बिग बॉस में दिखाई दी थी, जिसमें उनका एक अलग ही बिंदास अंदाज देखने को मिला था. यहां तक कि लोग बिग बॉस में उन्हें देखने के बाद यह कहने लगे थे कि जिस तरह से गोरी नागोरी का बिंदास डांस होता है ठीक उसी तरह से बिग बॉस में वह बिंदास परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही है.
गोरी का महबूबा गाना वायरल
अबकी बार गोरी नागोरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर तो आप भी चौंक जाएंगे. साथ ही उनकी वाहवाही करने लगेंगे. जी हां दोस्तों गोरी नागोरी इस वीडियो में एक होटल के कमरे में महबूबा महबूबा गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका महबूबा गाने पर डांस इतना वायरल हो रहा है की जिसने भी ये अंदाज गोरी नागोरी का देखा वो इस वीडियो को आगे शेयर ही करना लगा.
गोरी नागोरी के वायरल हो रहे वीडियो में, गोरी नागोरी होटल के बंद कमरे में घाघरा चोली पहनकर इस कदर कमर मटका रही है कि जिसने भी इस वीडियो को देखा वह गोरी नागोरी की तारीफ के पुल बांधे नहीं रुका. महबूबा महबूबा गाने पर बिंदास कमर मटकाने के साथ-साथ गोरी नागोरी ऐसे हॉट और सेक्सी एक्सप्रेशन अपनी आंखों और होठों से दे रहे हैं कि लोग उनके कातिलाना लुक पर फिदा हो चुके.