Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी काफी फेमस हो चुकी हैं. आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा. जब वह बिग बॉस से बाहर आई तो उनकी पापुलैरिटी में और भी चार चांद से लग गए. उन्हें देश नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानने लगें.
फिलहाल आज की खबर में गोरी के एक ऐसे बिंदास डांस के बारे में हम जिक्र कर रहे हैं, जिसमें वह भरे स्टेज पर ऐसा मस्त मस्त ठुमका लगा रही हैं कि लोग उनकी अदाओं पर जान निसार करते दिख रहे है.
गोरी ने वीडियो में ऐसा बिंदास ठुमके मारे हैं और ऐसा बिंदास एक्टिंग के जरिए अपने डांस को दर्शाया है कि यह वीडियो अब तक मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो में गोरी की जमकर तारीफ हो रही है.
गौरी अपने एनर्जेटिक डांस और अपने हॉट डांस मूव्स के लिए जानी और पहचानी जाते हैं. यहां तक कि अपने फैंस को दिल खुश करने के लिए गौरी अब इंस्टाग्राम पर भी काफी अच्छी रहने लगी है. वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो अपलोड करती है और अपने फैंस को खुश करती रहती हैं.