Gori Nagori Dance : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इसकी वजह डांस वीडियो वायरल होने के साथ-साथ चुनाव की चर्चा भी है. बता दे गोरी नागोरी राजस्थान में होने वाले चुनाव में मैदान में उतरने वाली है ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई सारे इंटरव्यू में भी वह कह चुकी हैं कि वह ठुमके लगाने के साथ साथ अब राजनीति में मसाला लगाने आ चुकी है.
फिलहाल इसी बीच उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गजब के ठुमके लगाकर सबको मदहोश कर रही है. पहले आप वीडियो को देखें की कैसे गोरी स्टेज शो करते करते बिग बॉस में आई और अब उनकी एंट्री राजस्थान चुनाव में मानी जा रही है.
आप देख सकते हैं वीडियो में की गोरी नागोरी का डांस लाखों में नहीं बल्कि मिलियन तक चल चुका है. तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की गोरी की पब्लिक कितनी दीवानी है. इसी चाहत को लेकर गोरी अपना हाथ चुनाव में आजमाने की सोच रही है. उनका कहना है उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी तगड़ी है जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलना आता है. यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि गौरी राजस्थान के नागौर से कांग्रेस की प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ सकते हैं. अब चुनाव में गोरी को कितना फायदा होने वाला है यह तो आने वाला वक्त ही बता देगा और क्या गौरी को टिकट मिलेगा या फिर नहीं यह भी लोग देखना चाहते हैं.