Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो बेहद ही खूबसूरत तरीके से इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में गोरी नागोरी ने पीले रंग का घाघरा पहनकर बेहतरीन अदाओं से सबका दिल जीत लिया है. हर कोई उनकी अदाओं की जमकर तारीफ करता हुआ दिखा. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा तो अभी जाकर देखें.
इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में गोरी की एनर्जी देख हर कोई उनकी अदा की जमकर तारीफ करने लगा. उन्होंने इतने बिंदास क्यूट एक्सप्रेशन और सेक्सी अदा दिखाई है कि लोग उनके दीवाने हो गए.भीड़ भी काफी एंजॉय करते हुए इस डांस में देखी जा रही है. यहां तक की लोग भी गोरी नागोरी के डांस पर जमकर नोट बरसा रहे है.
Gori Nagori आजकल तो अपने इंस्टा पर भी नए नए वीडियो डाल कर सभी को खुश करती रहती है. अब तो उनके शो विदेश तक में होते है. वैसे बिग बॉस से बाहर आने के बाद जिस तरह से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को पापुलैरिटी मिली थी ठीक वैसे ही गोरी नागोरी को भी मिली है. अपने गोरी नागोरी को बिग बॉस के शो में काफी पसंद किया होगा लेकिन वहां से निकलकर उनकी पूरी दुनिया बदल गई और वह स्टार बन गई.