Gori Nagori: गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जो की आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है. चर्चा में बनी रहने की वजह उनका डांस है. आए दिन गोरी नागोरी अपनी नई नई वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है और फैंस के दिलों को खुश करती रहती है. अबकी बार गोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल होता सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है जिसमें वो खूब डांस करती दिख रही है.
वीडियो में गोरी नागोरी ऐसा डांस परफॉर्मेंस दे रही है कि लोग बस उनके डांस को देख फिदा ही हो रहें है. जिस किसी ने भी गोरी नागोरी के इस डांस को देखा वो अपना दिल ही दे बैठा.
आपने गोरी नागोरी का डांस बिग बॉस में भी देखा होगा. जब गोरी नागोरी बिग बॉस में आई थी, तो उन्होंने वहां पर अपने डांस की जलवे बिखेरे थे. Bigg Boss में भी गोरी नागोरी के डांस को खूब पसंद किया गया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी को वह शोहरत और दौलत मिली कि आज वह विदेशों तक में घूम रही हैं. आज गौरी को लोग भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानते हैं.
अपने लटके झटके से गोरी नागोरी सबके मन को खूब भा रही है. साथ ही साथ वहां मौजूद पब्लिक को अपनी कातिल अदा से खूब रिझा रही है.