नई दिल्ली: आपने कई सारी वीडियो हरियाणवी डांसर के आए दिन इंटरनेट पर देखे होंगे लेकिन इस बार हम आपको राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी का चमकता हुआ डांस दिखाने वाले हैं.
Gori Nagori को बिग बॉस से निकलने के बाद ऐसी पापुलैरिटी मिली कि लोग उनको केवल शहर में नहीं बल्कि विदेशों में भी जानने लगे. गोरी नागोरी की अदाएं हर एक डांस में इतनी बेहतरीन और इतनी नई होती है कि लोग उनके फैन बन जाते हैं. अगर आपने अभी तक कोई सा भी वीडियो इंटरनेट पर गोरी नागोरी का नहीं देखा है तो इस बार गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो देखें जिसमें गदर डांस करते हुए पब्लिक को घुमाते हुए गोरी नगरी नजर आ रही है.
गोरी नागोरी हर बार अपनी कमर को इस तरीके से हिलती है कि उनका नाम राजस्थान की शकीरा करके भी फेमस हो चुका है. खुद सलमान खान के शो यानी कि बिग बॉस में भी उन्होंने जमकर डांस किया था. इस बार जो वीडियो हम आपको लिंक द्वारा दे रहे हैं उसपर नजर डालकर आप अपनी प्रतिक्रिया गोरी नागोरी के इस डांस पर जरूर दें.