Google Pixel 9 Series: गूगल पिक्सल 9 सीरीज में मिलेंगे शानदार फंक्शन, जान लें कीमत और खासियत

Google Pixel 9 Series

Google Pixel 9 Series

कई फोन लॉन्च होकर फोन मार्केट में लोगों के दिलों को जीत रहे है. ऐसे में धीरे धीरे गूगल के फोन भी एक अच्छी जगह फोन मार्केट में बनाने की कोशिश में है. अगर कहे गूगल अब फोन मार्केट में अपने बेहतरीन फोन के साथ पेश हो रहा है जो लोगों को पसंद भी आ रहा है तो यह कहना गलत नहीं होगा. अच्छे मॉडल के साथ गूगल अब बहुत जल्द पेश करने की पूरी तैयारी में है Google Pixel 9 Series को.

बता दें एक इवेंट द्वारा गूगल बहुत जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग में है अपनी 9 Series का न्यू मॉडल. खबर के अनुसार बता दें जानकारी मिली है कि 13 अगस्त को इसको लॉन्च करने की प्लानिंग है. इसमें आपको गूगल पिक्सल 9, गूगल पिक्सल 9 प्रो, गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जैसे बेहतरीन फोन मिलेंगे. यह सभी स्मार्टफोन गूगल अपने इवेंट में पेश करेगा.

Picsart 24 08 13 10 04 14 165

Google Pixel 9 Series Display Information

बता दें इस गूगल के Google Pixel 9 Series वाले फोन में आपको बड़ी और बेहतरीन स्क्रीन दी जाने वाली है. वहीं इसमें आपको AI फीचर भी मिलेगा जो आपके इस स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाता है. इसमें आईफोन जैसे सभी फीचर उपलब्ध मिलने वाले है ऐसी खबरे सामने आई है. स्क्रीन की अगर बात करें तो इसका डिस्प्ले आपको 6.3 इंच का दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस में है.

Google Pixel 9 Series Camera

इस सीरीज को अगर लेने के लिए आप उत्सुक है तो बता दें गूगल ने अपने इस फोन में 48MP टेलीफोटो लेंस और 42 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा पेश करने का ऐलान किया है. वहीं Pixel 9 में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया जाने वाला है.

Price Details

कीमत की अगर बात करें तो गूगल Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत लगभग आपको $1,100 होने की संभावना है. बाकी दूसरे मॉडल की कीमत अभी खुलकर सामने नहीं आई है. यह सभी जानकारी जो भी बताई जा रही है वो पूरी जानकारी संभावित जानकारी है. अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर गूगल के इस फोन की जानकारी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. हालांकि गूगल के इस न्यू सीरीज का लुक और डिजाइन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर आप इस फोन के मॉडल को लेना चाहते है तो आपको करना होगा थोड़ा इंतजार, संभावना है की 13 अगस्त 2024 में इसको इवेंट में अनाउंस किया जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top