गूगल अपना नया पिक्सल स्मार्टफोन, pixel 7a भारत में 11 मई को लॉन्च करेगा. कंपनी ने एक ट्वीट कर अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है. हालांकि ट्वीट में फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पिक्सल 7a स्मार्टफोन ही होगा।
डिजाइन, लॉन्च डिटेल्स
Google नए डिजाइन के अलावा पुराने डिजाइन को ही कंटिन्यू कर सकता है. लास्ट टाइमब्रांड ने साल के मिड में अपने किफायती पिक्सेल ए सीरिज फोन को पेश किया था लेकिन लेटेस्ट वेरिएंट थोड़ा जल्दी आ रहा है. याद दिला दें कि Pixel 6a को इंडिया में जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था और Pixel 7a इंडिया में एक महीने पहले आएगा।
संभावित फीचर्स
Pixel 7a हुड के नीचे Google के Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा, कंपनी ने Pixel 6 सीरीज के लॉन्च के साथ अपनी होम-ब्रूड चिपसेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है. 5G फोन FHD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1-इंच की OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है और 90Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट हासिल कर सकता है। ये Pixel 6a की 60Hz स्क्रीन से थोड़ा अपग्रेड हो सकता है।
Pixel 7a में 4410mAh की बैटरी होगी, जो अपने पुराने वेरिएंट 4,306mAh की बैटरी यूनिट से थोड़ी बड़ी है। कंपनी 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करना कंटीन्यू रखेगी।
कीमत
Google pixel 7a दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।