Good Sleep Diet:
आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को नींद आने में बहुत सी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. जिसमें कि आज कल का खान पान भी कुछ इसी प्रकार का हो चुका है. जिसमें लोगों को सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. परंतु शरीर के लिए जहां पर डाइट का बेहतर होना जरूरी है उतनी ही जरूरी उनकी नींद भी है. आपको बतादें, कि अगर आप पर्याप्त मात्रा में नींद नही लेते है, तो इससे आपकी तबियत काफी हद तक बिगड़ सकती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Good Sleep Diet के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनके सेवन से आप अपनी नींद को बेहतर कर सकते है. तो आइए जानते है
सबसे पहले आपकेा बतादें, कि अगर आप पर्याप्त मात्रा में नींद नही लेते है, तो इससे आप मोटापे समेत डायबिटीज और कई बीमारियों के शिकार भी बन सकते है. ऐसे में सही नींद लेना शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसे में बेहतरीन नींद के लिए आप अपनी डाइट में इन Good Sleep Diet को शामिल करें
ओटस का करें सेवन
आपको बतादें, कि अगर आप एक अच्छी नींद लेना चाहते है तो आपको दिन में ओटस का सेवन जरूर करना चाहिए. आपको बतादें, कि ओटस के अंदर कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और फाइबर को पाया जाता है. जिससे कि आपका बल्ड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.
केले का सेवन
बेहतर नींद के लिए आपको डाइट में केले को शामिल करना चाहिए. इसके अंदर मैग्निशयम और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. इसके अलावा केले के अंदर ट्रिप्टोफैन पाया जाता है. जो कि सेरोटोनिन को मेलाटोनिन में तब्दील कर देता है. ऐसे में आपको नींद अच्छी आना शुरू हो जाती है.
साल्मन का सेवन
बतादें, कि इसके अंदर विटामिन डी और फैटी एसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जिससे कि आपको नींद आने में दिक्कत नही आती है. अगर आप रोजाना सैल्मन का सेवन करते है, तो आप अपने स्लीपिंग पैटर्न को आसानी से ठीक कर सकते है.
बादाम और बैरीज का सेवन
नींद के लिए ही नही बल्कि सेहत के लिए बादाम और बैरीज का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप रोजाना बैरीज का सेवन या फिर बादाम का सेवन भी एक बेहतर नींद पाने के लिए कर सकते है. आपको बतादें, कि इनके अंदर मैग्निशयम और विटामिन की मात्रा काफी भरपूर पाई जाती है.