Gold Price Today On 16th Of May Here Know The Details
आपको बतादें, कि पिछले कई दिनों से ही सोने के भाव में लगातार गिरावट देखनें को मिल रही है. जिसमें कि आज कुछ हद तक सोने का रेट बढ़ा हुआ देखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज यानि 16 मई को 24 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में लगभग 600 रूपये तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. जिसमें कि 24 कैरेट गोल्ड लेने के लिए अगर आप जाते है, तो आपको 10 ग्राम सोने के लिए 73,410 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है. वहीं बात करें अगर चांदी के दामों के बारें में तो आपको बतादें, कि Silver चांदी के दाम आज मार्केट में प्रति किलो के हिसाब से 87,700 रूपये के दाम पर दर्ज किए गए है.
तो आइए जानते है देश के बड़े शहरों में सोने का दाम
16 मई को राजधानी में गोल्ड का भाव
आपको बतादें, कि अगर आप Delhi दिल्ली के अंदर सोना खरीदने के लिए जाते है, तो आपको 24 कैरेट गोल्ड के लिए यहां पर 73,370रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसके साथ ही में अगर आप 22 कैरेट गोल्ड के लिए जाते है, तो आपको 67,290 रूपये तक कीमत अदा करनी होगी.
अहमदाबाद में आज क्या है सोने का दाम
गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड की खरीदारी के लिए आज आपको 67,190 रूपये की कीमत अदा करनी पड़ सकती है. वहीं अगर आप 24 कैरेट गोल्ड लेने के लिए जाते है, तो आपको 73,270 रूपये तक की कीमत प्रति 10 ग्राम सोनेे के लिए चुकानी पड़ सकती है.
मुंबई में आज क्या चल रहा है सोने का भाव
बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बारें में तो आपकेा बतादें, कि यहां पर सोने का भाव कुछ इस प्रकार से है, कि अगर आप यहां पर 22 कैरेट गोल्ड लेते है तो आपको प्रति 10 ग्राम के लिए आपको 67,140 की कीमत देनी पड़ेगी. वहीं पर 24 कैरेट के लिए आपको प्रति ग्राम के अनुसार 73,240 रूपये तक कीमत देनी पड़ सकती है.
चेन्नई में आज गोल्ड का भाव
तमिलनाडू के चेन्नई में अगर आप गोल्ड खरीदने जाते है, तो आपकेा बतादें, कि 22 कैरेट गोल्ड के लिए यहां पर आपको 67,240 रूपये अदा करने होंगे. इसके अलावा 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के लिए आपको यहां पर 73,350 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.