Glowing Skin Tips : हर कोई यही चाहता है कि उसका चेहरा गोरा चमकदार बनें और एकदम दाग धब्बों से फ्री रहें. इसके लिए कई लोग तमाम तरह के नुस्खे और तमाम तरह के बाजार में मिल रहे है महंगे प्रोडक्ट भी यूज करते है. लेकिन इसके बाद भी स्किन गोरी और ग्लोइंग नहीं होती. तो अगर आप एकदम नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा एकदम दूध जैसी गोरी करना चाहते है तो बस आपको कच्चे दूध में यह सभी किचन में रखी सस्ती चीजें मिलानी है और आपकी स्किन हो जायेगी एकदम गोरी और चमकदार. आईए जानते है वो कौनसी चीजें है जो आप अगर कच्चे दूध में मिलाकर लगा लेंगे तो आपकी स्किन सभी प्रोब्लम से फ्री रहने के साथ साथ गोरी हो जायेगी.
शहद और कच्चे दूध का लेप
अगर आप अपनी स्किन को एकदम चमकाना चाहते है तो इसके लिए आपको कच्चे दूध में शहद मिलाकर एक लेप बना लेना है. इस लेप को आप अच्छे से मसाज कर अपने फेस पर कम से कम 20 मिनट तक लगा लें. उसके बाद अपने फेस को साफ पानी से धो लें. यह नुस्खा आपको चमकदार त्वचा देने में सफल रहेगा.
इस शहद और कच्चे दूध के नुस्खे को अगर आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी स्किन हाइड्रेड होगी. साथ ही बेजान त्वचा में जान आ जाएगी.
नींबू और कच्चा दूध
आप कच्चे दूध में कुछ बूंदें नींबू और साथ में शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लेंगे और इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करेंगे तो इसका असर आपको दिखने लगेंगे. इससे आपको दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा, साथ ही ग्लोइंग स्किन होगी. यह नुस्खा जल्द आपकी स्किन पर निखार लाने में सफल रहने वाला है.
हल्दी और कच्चा दूध
हल्दी में कई सारे पोषण तक मौजूद होते हैं जो आपकी स्क्रीन के लिए काफी बेनिफिशियल है. अगर आप कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर कॉटन से लगा लेंगे तो इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर होने के साथ-साथ रंगत में निखर आएगी.