हर कोई अब स्मार्ट वॉच खरीदना चाहता है। इन दिनों बढ़ते स्मार्ट वॉच के चलन और खरीदारी को देखते हुए अब सभी वॉच कम्पनी नए नए फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच मार्किट में लाने की होड़ में है। हाल ही में Gizmore ने बेहद कम बजट में एक स्मार्ट वॉच लॉन्च की है।
भारतीय कंपनी Gizmore ने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में एक शानदार स्मार्टवॉच पेश की है। खास बात ये है कि Gizmore ने भारतीय ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए Gizmore Cloud को पेश किया है।
1,199 रुपये की है ये स्मार्ट वॉच
Gizmore की इस नई स्मार्ट वॉच की कीमत महज़ 1,199 रुपये है। कम बजट की यह स्मार्ट वॉच बेहतरीन फीचर्स से लैस है। कम कीमत के साथ साथ इसके नए नए फीचर्स भी इस वॉच का आकर्षण का केंद्र है।
ये है खास फीचर्स
इस स्मार्ट वॉच में Gizmore Cloud के साथ 1.85 इंच की HD IPS कर्व डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। ऐसे में यह आउटडोर में भी ब्राइटनेस की सुविधा देती है । Gizmore Cloud के साथ मेटल का केस मिलेगा। इसके अलावा इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है यानी आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें अमेजन एलेक्सा और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। Gizmore Cloud की बैटरी सात दिनों तक चल सकेगी।Gizmore ने नई वॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।
स्मार्टवॉच Gizmore Cloud की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकेगी। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Gizmore Cloud उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच को 4499 मार्केट प्राइस पर लिस्ट किया गया है। जबकि ऑफर के तहत स्मार्टवॉच को मात्र 1199 रुपये में है।