Health Tips
ऐसे कई लोग हैं जो रोज सुबह उठते हैं, तो सबसे पहले उनके पेट में दर्द होने लगता है. हालांकि कुछ लोग इसको आम और सामान्य बात समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना सुबह उठकर अगर आपके भी पेट में दर्द होता है तो एक बड़ी समस्या बन सकती है. इस दर्द से कई बड़ी बीमारी होने के चांस रहते हैं. तो अगर आप भी पेट दर्द की समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज इस खबर में हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपने पेट दर्द की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं वह सभी घरेलू नुस्खे जिसके द्वारा आप पेट दर्द को गायब कर देंगे.
त्रिफला चूर्ण का सेवन
सुबह के समय अगर उठते ही आपके पेट में दर्द होने लगता है, तो आप इस समस्या के लिए त्रिफला चूर्ण का सेवन कर सकते है. इस से पेट में बन रही गैस, कब्ज और ऐंठन की समस्या दूर हो जाएगी.इसका सेवन आप सुबह सुबह गर्म पानी में डालकर कर सकते है. यह एक ऐसा नुस्खा है जो की आयुर्वेदिक नुस्खा भी कहलाता है.
शहद और नींबू का सेवन
अगर समय समय पर या फिर रोजाना पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसके लिए आप सुबह सबसे पहले उठकर नींबू के रस में एक चम्मच शहद का सेवन कर ले. इस नुस्खे को आजमाने से आपका रोजाना का पेट भी साफ रहेगा और आप पेट दर्द की प्रॉब्लम से दूर रहेंगे.
करें गर्म पानी का प्रियोग
समय-समय पर अगर आपको पेट की प्रॉब्लम हो रही है, तो आप बिना प्रॉब्लम के भी और प्रॉब्लम के साथ भी सबसे पहले सुबह में उठकर गर्म पानी का सेवन करें. इस गर्म पानी में आप थोड़ा सा अदरक का रस मिलाकर ले सकते हैं. इससे आपके पेट में कभी समस्या नहीं होगी और आपका पेट पूरी तरीके से साफ रहेगा.
चाय पिएं
सुबह उठकर ज्यादातर लोग देसी घर में चाय पीना पसंद करते हैं. लेकिन आपके यहां पर दूध वाली चाय सुबह उठकर नहीं पीनी है, क्योंकि दूध वाली चाय एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या को बढ़ा देती है. आपको चाय पीनी है वह भी पुदीना वाली. इसको आप हर्बल टीका नाम भी दे सकते हैं.
चबा लें इलायची
अगर आपके पेट में गैस बन रही है तो सुबह-सुबह उठकर आप 2 से 3 इलायची को चबा सकते हैं. इसका इस्तेमाल आपकी गैस को खत्म करेगा और पेट को साफ करेगा.