मुंबई पुलिस ने गणेश चतुर्थी उत्सव पर किए पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही पहरेदारी

Picsart 24 09 07 15 32 11 321

Ganesh Chaturthi

देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कोई भी बड़ी घटना ना हो इसको मध्य नजर रखते हुए mमुंबई में मुंबई पुलिस ने पूरे पुख्ता इंतजाम किए हैं. इंतजाम करते हुए पुलिस ने विशेष तौर पर उत्सव मनाने की व्यवस्था की है. पूरे मुंबई शहर को ड्रोन की पहरेदारी पर रखा गया है जिस से कोई भी घटना एकदम होने से पहले पता चल जाएगी. बड़ी-बड़ी रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पूरी सिक्योरिटी के साथ इंतजार पुलिस द्वारा किए गए हैं.

यहां तक की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बहुत पुख्ता इंतजाम है. बता दें महिलाओं के की सुरक्षा को देखते हुए लगभग 36832 पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ ही एसआरपी, रैपिड एक्शन फोर्स और होम गार्ड के जवान को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है.

Picsart 24 09 07 15 33 16 866

जारी हुई पूरी तरीके से सुरक्षा भरी गाइडलाइंस

सारे इंतजाम करने के साथ-साथ पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की गई है. गाइडलाइन में साफ तौर पर यह स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई भी अनहोनी घटना होती है या फिर कोई भी गैर कानूनी गतिविधि होती है तो उसपर सख्त से सख्त बड़ा एक्शन तुरंत लिया जाएगा. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उनके लिए कानून एक्शन लेगा.

ड्रोन से हो रही है शहर की पहरेदारी

सुरक्षा को देखते हुए और कोई भी अनहोनी ना हो, इसी सब पर नजर रखते हुए जगह जगह पर पूरी मुंबई शहर में ड्रोन की निगरानी रखी है. अपको बता दें मुंबई में करीब करीब 13500 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों और भीड़वाली जगहों पर ड्रोन से नजर साफ तौर पर रखी जा रही है पूरी सुरक्षा के साथ में.

हुई आधिकारिक बैठक मुंबई शहर में होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव को लेकर एक आधिकारिक बैठक भी की गई है, जिसमें सारे नियम और कानून का विवरण किया गया है. इस आधिकारिक बैठक में सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ-साथ इन बातों को भी ध्यान में रखा गया है कि गणेश चतुर्थी उत्सव किस तरीके से मनाया जाएगा. साथ ही इसमें यह भी जारी किया गया है कि अगर कोई घटना होती है तो कौन सा बड़ा एक्शन लिया जाएगा.साथ ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और उपायुक्त ने गणेश मंडलों की तैयारियों को देखते हुए ये बैठक की है. इसके साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर जांच भी की जा रही है ताकि कोई अनहोनी ना हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top