Galaxy A53 हुआ सस्ता।।A54 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी!!

2788c322 fc73 4e1b bf31 0f35d183d4d9

सैमसंग अपने Galaxy A54 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच Galaxy A53 सस्ते में मिल रहा…

सैमसंग अपने Galaxy A54 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन, कंपनी ने इसके लॉन्चिंग से पहले इसके पुराने मॉडल Samsung Galaxy A53 की कीमत कम कर दी है। अमेजन के ब्लॉकबस्टर वैल्यू डे सेल में Galaxy A53 को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है। चलिए इस डील के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं…

Samsung Galaxy A53 को बेहद सस्ते में खरीदें

अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी ए53 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16 फीसदी की छूट के बाद 33,499 रुपए में उपलब्ध है। जबकि, इसकी एमआरपी 39,990 रुपए है। इसके साथ ही इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर के कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

सैमसंग के इस फोन पर सबसे बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल रहा है। ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने के बाद गैलेक्सी ए53 को मात्र 8499 रुपये (33,499-25,000) में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A53 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इस 5जी स्मार्टफोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है।

ए54 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार।

सैमसंग अपने ए सीरीज में दो नए फोन गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनो फोन को भारत में 16 मार्च करेगी। इससे पहले हाल ही में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S23 सीरीज को बाजार में उतारा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top