OPPO Reno 12 केवल 30 मिनट में करें फुल चार्ज, मिलेंगे यह सभी एडवांस फीचर

Picsart 24 09 19 10 55 28 827

OPPO Reno 12

अगर आप नया फोन लेने वाले है तो आपके पास है एक बड़ा मौका. जी हां दोस्तों अब बहुत ही सुंदर लुक और पतली बॉडी में पेश किया है ओप्पो ने अपना एक न्यू फोन. इस बार ओप्पो ने एंट्री ली है OPPO Reno 12 5G Smartphone के साथ. यह फोन ऐसे ऐसे सुंदर और माइंड ब्लोइंग कॉलर ऑप्शन के साथ आपको दिया जा रहा है की जिसके लुक और कॉलर ऑप्शन को देखकर ही इसको लेने का मन आप बना लेंगे.

वहीं खास बात यह है की इसमें आपको इतनी पावरफुल बैटरी दी है की अगर आप इसको फुल चार्ज करना चाहते है तो आप इसको केवल और केवल 30 मिनट में चार्ज कर लेंगे. सुपर फास्ट चार्जर फैसिलिटी के साथ यह फोन आपको मिल रहा है. वहीं इसके कैमरा, इंटरनल स्टोरेज और प्रोसेसर की बात करें तो इसका कैमरा एकदम मस्त, इंटरनल स्टोरेज ज्यादा और प्रोसेसर एकदम तगड़ा दिया है. आइए जानें इस OPPO Reno 12 5G Smartphone की फुल जानकारी.

सभी खास और न्यू फीचर्स और आधुनिक फंक्शन

ओप्पो Reno 12 5G smartphone में आपको सभी खास और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको डिस्प्ले की अगर जानकारी दें तो आपको इसकी स्क्रीन दी जा रही है फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.7 इंच का Curved Infinity व्यू FHD+ AMOLED डिस्प्ले के तौर पर. यह स्क्रीन आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाने वाली है. वहीं इसके अलावा इसके प्रोसेसर में आपको MediaTek Dimensity 7300 चिप लगाई जा रही है इसकी स्पोर्ट के लिए. साथ ही इस हैंडसेट के मॉडल में आपको AI फीचर्स भी मिलेगा. साथ ही इसमें AI क्लियर फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी और AI इरेज़र 2.0 आदि जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है.

Camera Specifications

ओप्पो Reno 12 5G स्मार्टफोन में मिलने वाला बैक और फ्रंट कैमरा कैसा होगा, जानिए यह भी. बता दें इसके बैक के साइड बेस्ट कैमरा क्वालिटी आपको दी जा रही है. इस नए हैंडसेट यानी नए AI आधारित ओप्पो रेनो 12 में अपको बैक की साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है. इसका बैक पहला कैमरा आपको 50MP मेन कैमरा के तौर पर दिया है, इसका दूसरा कैमरा आपको 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ है और इसका तीसरा कैमरा आपको 8MPultra wide angle lens के साथ मौजूद है.

Oppo Reno 12 5G Battery Pack

ओप्पो Reno 12 5G स्मार्टफोन की बैटरी भी एकदम जबरदस्त मिलने वाली है. इसमें आपको तगड़ी वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है. जो type C चार्जर के साथ है सुपर फास्ट चार्जर फैसिलिटी में.

Oppo Reno 12 5G Smartphone Price Detail

ओप्पो Reno 12 5G स्मार्टफोन की कीमत भी जान लें, अगर आप इसके 2GB रैम + 256GB स्टोरेज की रेंज वाला मॉडल लेते है तो इसकी कीमत आपको 36 हजार रुपए पड़ेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top