आपको बतादें की टोयोटा की Fortuner और Hilux को जल्द ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में लाॅन्च किया जाना है. साउथ अफ्रिका की मार्केट में इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की पुष्टि कर दी गई है. बतादें की साउथ अफ्रिका के वाइस प्रेसडेंट ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है की साल 2024 में ग्लोवल स्तर पर ये दोनो माॅडल माइल्ड.हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किए जाएगें.
कंपनी ने अपनी इन दोनो फेमस गाड़ियों में माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस इंजन की पेशकश की है. क्योंकि कंपनी का कहना है की ईवी इंजन का मतलब केवल कार्बन को कम करना नही है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इन दोनो ही गाड़ियोें में अल्टरनेटिव फ्यूल विकल्पों को भी पेश करेगा.
आपको बतादें की इस समय पर जो Fortuner और Hilux है वो कुछ समय से ही मार्केट में बेची जा रही है. ये दोनो गाड़ियां पुराने IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. लेकिन बतादें की आने वाली और कंपनी के एडवांस टीएनजीए.एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस प्लेटफाॅर्म पर Land Cruiser 300, Lexus LX500d और Tacoma भी आधारित गाड़ियां है. एडवांस टीएनजीए.एफ प्लेटफॉर्म पर टोयोटा की न्यू लाॅन्च होने वाली दोनो ही गाड़ियां शामिल है. बतादें की भारत में इन कार की लाॅन्चिंग के बारें में अभी कोई भी खबर पेश नही की गई है.
ऑफ रोडिंग के लिए है सबसे बेस्ट
आपको बतादें की Fortuner में कॉइल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर हम बात करें Hilux की तो ये एक ट्रक लोड के चलते लीफ स्प्रिंग का इस्तेमाल करती है. लीफ स्प्रिंग को भारी भरकम सामान के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. जो की ओवरलोडिंग के मामले में सबसे शानदार मानी जाती है.
अगर आप ऑफ रोड के लिए किसी गाड़ी की तलाश कर रहे है तो ये गाड़ी एक बेहतरीन विकल्प आपके लिउ साबित हो सकती है.