Force 5 Door Gurkha: आपको बतादें, कि मार्केट में Force कंपनी की एसयूवी कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में आपको ये भी बतादें, कि फोर्स ने हाल ही तौर पर अपनी 5 Door SUV कार को लाॅन्च कर दिया है. जिसमें कि आपकेा बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखनें को मिलने वाले है. अगर आप भी हाल ही में इस कार को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको Force Gurkha कार के बेहतरीन फीचर्स और इसके इंजन के बारें में पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जान लेते है
Force 5 Door Gurkha
आपको बतादें, कि कंपनी की ये कार 5 डोर के साथ में लाॅन्च की गई है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस कार में आपको लंबा व्हीलबेस भी देखनें को मिल सकता है. वहीं खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि जल्द ही कंपनी की तरफ से इस कार की कीमतों के बारें में भी डीटेल्स मिलने वाली है. बात करें अगर इस कार के व्हीलबेस के बारें में तो आपकेा बतादें, कि 2825 एमएम तक का व्हीलबेस फोर्स की इस कार के अंदर आपको दिया जाने वाला है. वहीं बतादें, कि थ्री डोर फोर्स गुरखा में आपको महज 2400 एमएम का ही व्हीलबेस दिया जा रहा है. फोर्स गुरखा 5 डोर में आपकेा टर्निंग रेडियस 6.3 मीटर तक दिया जा रहा है. इसके साथ ही में इस कार में आपको 233 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिल रहा है. अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए कार खरीदना चाहते है, तो ये कार आपको लिए बेस्ट साबित हो सकती है.
5 Door Gurkha फीचर्स
Force Gurkha में 5 Door Edition में आपको नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, रूफ एसी वेंट, पावर विंडो, सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, लैडर रूफ एक्सेस, टीपीएमएस, थर्ड रो कैप्टन सीट, 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स आपको फोर्स की इस न्यू कार के अंदर देखनें को मिलने वाले है. आपको बतादें, कि 4 सिलेंडर के साथ में आपको इस कार के अंदर 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाने वाला है.