नई दिल्ली: दोस्तों नया साल जैसे ही दस्तक दे दिया है, ठीक वैसे ही अपने साथ ठंडी ठंडी हवाएं और काफी सर्दी लेकर आया है. लगातार दिन प्रतिदिन पारा हाई होता हुआ देखा जा रहा है. जिसके कारण लोग अब घर से भी बहुत कम निकल रहे है. वहीं ठंड इतनी बड़ी गई है कि बच्चे महिलाएं युवा और यहां तक की बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए अच्छी डाइट के साथ साथ खास ख्याल भी रख रहे है. लेकिन आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी चीजे जो अपको अपनी डाइट के अंदर सर्दियों में शामिल करना चाहिए. अगर आप सर्दी के मौसम में यह सभी चीजें आपके डाइट के अंदर शामिल कर लेंगे तो आपको यह सभी चीजें गर्मी देने का काम करेंगी. तो आइए जानते है वो सभी फूड्स जिसको खाने से ज्यादा से ज्यादा गर्मी शरीरी में पैदा होती है.
भुनी हुई सब्जियां
आप सर्दी के मौसम में गर्म गर्म भुनी हुई सब्जियां आपको डाइट के अंदर शामिल कर सकते है. ऐसा करने से आपका खाना देर तक गर्म भी रहेगा साथ ही इसको आप आराम आराम से खाएंगे तो अपको पचाने में भी दिक्कत नहीं होगी. आप भुनी हुई गोभी, शिमला मिर्च, शकरकंद और सिंघाड़ा आदि को शामिल कर सकते है. इससे आपके शरीर और गर्मी मिलेगी.
हाई प्रोटीन फूड्स
आप अगर सर्दी के मौसम में अपनी बॉडी को गर्मी देना चाहते है तो आप अपनी डाइट में हाई प्रोटीन फूड्स जैसे की चिकन, मटन, मछली आदि को शामिल करें. इससे आपके शरीर को भरपूर मात्रा में गर्मी प्रोवाइड होगी. इसके अलावा अगर आप Vegetarian है तो आप मास मछली नहीं बल्कि अखरोट, बादाम, काजू, पिस्ता, कद्दू के बीज, पालक और पनीर जैसी चीज ले सकते है.
फैटी फूड्स
शरीर को स्वस्थ और गर्म रखने के लिए आप आपको डाइट के फैटी फूड्स जैसे की चॉकलेट, एवोकाडो, मछली आदि का सेवन शुरू कर सकते है. फैटी फूड्स यानि जो भरपूर मात्रा में फैट बढ़ा देते है ऐसी चीज डाइट के अंदर शामिल करें.