Foods rich In Iron:
बतादें, कि शरीर में सभी पोषक तत्वों को जरूरी माना गया है. ऐसे में आज के Lifestyle को देखते हुए लोग अक्सर इन पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे है. जिसमें कि महिलाओं के अंदर अक्सर Iron की कमी ज्यादातर पाई जाती है.Iron की कमी के कारए महिलाएं ज्यादातर थकान और कमजोरी को महसूस करती है, इसके साथ ही में उनके शरीर में Blood की कमी भी तेजी से होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है, कि वे उन चीजों का सेवन करें, जिनकी मदद से Iron की कमी केा दूर कर सकते है. तो आइए जानते है Foods rich In Iron.
शेलफिश का करें सेवन
आपकेा बतादें, कि शेलफिश के अंदर पोषक तत्वों की मात्रा भरपूर होती है. वहीं आयरन की कमी को दूर करने के लिए आप इसका सेवन कर सकते है. जो कि खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है. शेलफिश का सेवन बाॅडी में मसल्स के लिए भी बेहतर माना गया है.
पालक का करें सेवन
बतादें, कि पालक के अंदर प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिसमें कि इसके अंदर विटामिन सी की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है. साथ ही में ये एक लो कैलोरी फूड आइटम है. जिसका सेवन आप आयरन की कमी को दूर करने के लिए कर सकते है. इसके साथ ही में पालक का सेवन आपकी आंखों की रोशनी को भी बेहतर करता है.
Organ मीट का सेवन
जो लोग नाॅन वैज का सेवन कर सकते है. उनके लिए आॅर्गन मीट का विकल्प सबसे बेहतर माना गया है. जिसके अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों को पाया जाता है. साथ ही में इसके अंदर प्रोटीन और विटामिन बी की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है. जिससे कि आपके शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी केा पूरा किया जा सकता है.
फलियों का सेवन
आपको बतादें, कि पोषक तत्वों से भरपूर फलियों का सेवन भी शरीर के लिए काफी अच्छा माना गया है. जिसके अंदर प्रचूर मात्रा में पोषक तत्वों को पाया जाता है. वहीं मैंगनीज, कैल्शियम और आयरन के गुण इसमें काफी ज्यादा होते है. जिससे कि आसानी से ही आप आयरन की कमी को अपने शरीर में पूरा कर सकते है.