अक्सर लोग निवेश करने से बेहतर अपने पैसो की FD करवाते है जिसपर एक निश्चित ब्याज दर पर उन्हें अपने अमाउंट पर रिटर्न मिलता है। इसपर मिलने वाली ब्याज दर 4 या 5 फीसदी होती है। फिलहाल रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से बैंक अब फिक्स्ड डिपाजिट पर अधिकतम 8 फीसदी की ब्याज दर दे रहे है। पर इससे भी बेहतर आप अपने पैसो को फिनटेक कंपनी में इन्वेस्ट कर सालाना 12 फीसदी तक रिटर्न ले सकते है।
फिनटेक कंपनी दे रही ज्यादा ब्याज दर
पैसो पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लोग शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इस बीच बाजार में फिनटेक कंपनियों की एक नई खेप आई है जो लोगों को फिक्स्ड रेट ऑफ रिटर्न देने के मामले में शानदार पेशकश कर रही हैं। यह कंपनियां कम लॉक इन पीरियड के साथ जबरदस्त ब्याज की पेशकश कर रही हैं।
अभी तक भारत पे का 12% क्लब 12 फ़ीसदी सालाना तक का ब्याज दे रहा था लेकिन अब इसमें फिनटेक कंपनी मोबिक्विक की भी एंट्री हो गई है।
फिनटेक कंपनी मोबिक्विक दे रही अच्छा रिटर्न
मोबिक्विक ने अपने यूजर्स के लिए एक्सट्रा प्लस फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर सालाना 12.99 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने एक्सट्रा फीचर लॉन्च किया था, जिसमें 12 फीसदी तक ब्याज मिलता है. मोबिक्विक ने इस फीचर के लिए आरबीआई रेगुलेटेड पी2पी इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म लेंडबॉक्स के साथ समझौता किया है.
मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर 8 फीसदी तक ब्याज
मोबिक्विक एक्स्ट्रा में जमा या निकासी के लिए कोई चार्ज नहीं है. मोबिक्विक एक्सट्रा प्लस में निवेश करने पर कोई इन्वेस्टमेंट फीस नहीं लगती. मोबिक्विक एक्सट्रा प्लस में 30 दिन से पहले पैसा निकालने पर कोई ब्याज नहीं मिलता और मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है.
मोबिक्विक एक्स्ट्रा या एक्सट्रा प्लस में निवेश कम से कम 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं. इसमें 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अगर आप अपने निवेश को 10 लाख रुपये से अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो मोबिक्विक टीम से संपर्क करना होगा. आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक, 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करने के लिए नेट वर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी.