Business Idea Of Eucalyptus Tree Farming
आप अक्सर बाहर जाते है, तो आपने सड़कों और रोड के किनारों पर सफेदा के पेड़ों को खड़े हए देखा है. बतादें, कि ये एक Australia मूल का पेड़ है. आपको बतादें, कि पेड़ काफी काम का होता है. जिसमें कि अच्छे से अच्छे मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके साथ ही में इसे उगाना भी इतना मुश्किल काम नही है. आसानी से इस पेड़ को उगाया जा सकता है. इसकी ग्रोथ लंबी होती है. वहीं अगर आप इस खेती का बिजनेस करते है, तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है. वहीं केाई भी अलग तरीके की जलवायु की जरूरत इस पेड़ की खेती के लिए नही चाहिए होती है. ऐसे में आप इस Business बिजनेस की शुरूआत आप कर सकते है. आइए जानते है
कैसे शुरू होगा ये बिजनेस
अक्सर देखा गया है, कि सफेदा पेड़ की खेती को किसी भी प्रकार की ज्यादा केयर की जरूरत नही होती है. वहीं किसी भी प्रकार की जलवायु में इस पेड़ को उगा सकते है. वहीं आपको बतादें, कि इन पेड़ को safeda सफेदा और गम के नामों से भी जाना जाता है. भारत के बहुत से राज्यों में जैसे पंजाब, आंध्र प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में इसकी खेती को किया जाता है. वहीं बात करें इसके इस्तेमाल के बारें में तो आपको बतादें, कि इस लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, हार्ड बोर्ड, लुगदी जैसी चीजों को बनाने में किया जाता है. बतादें, कि इन पेड़ों की लंबाई के बारें में अगर बात की जाए तो ये तकरीबन 40 से 50 फीट तक की हो सकती है. वहीं कुछ हद तक डिस्टेंट इन पेड़ों के बीच में रखा जाता है. अगर आपके पास में एक हेक्टेयर तक की जमीन मौजुद है, तो आप उसमें तकरीबन 3000 सफेदा के पौधों को लगा सकते है और इससे कमाई कर सकते है. इस पेड़ की जकड़ी की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिस कारण से आप बेहतरीन बिजनेस चला सकते है.