Holi 2024: भारत को त्योहारो का देश भी कहा जाता है. जहां पर हर लगभग हर एक महीने में कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता है. ऐसा ही एक हर्षाे उल्लास का त्योहार है होली. जिसे लोग बड़ी ही खुशी से अपने परिवार और दोस्तों के साथ में मनाते है. रंगों का ये त्योहार बड़ी ही प्यारी यादें बनाता है. जहां पर सब एक दूसरे को रंग लगाकर के बड़ी खुशहाली के साथ इस त्योहार का आगमन करते है. अब क्योंकि ये त्योहार मौज और मस्ती का होता है, तो ऐसे में ये त्योहार यादगार भी होता है. आपको बतादें, कि अगर आप भी इस बार अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ में इस त्योहार को यादगार बनाना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर जाकर के आप इस त्योहार को बेहद यादगार बना सकते है. तो आइए जानते है
वृंदावन
अगर आप एक अनोखी होली का मजा उठाना चाहते है, तो वृंदावन से खूबसूरत होली आपको कही और देखनें को नही मिलने वाली है भगवान कृष्ण पे स्वंय यहां पर होली खेली है. आपको बतादें, कि यहां पर होली का त्योहार फूलों से मनाया जाता है. जिसे फूल होली भी कहा जाता है. आपको बतादें, कि फूलों की होली के लिए यहां पर बांके बिहारी जी का मंदिर काफी मशहूर है. जहां पर आप जा कर के एक यादगार होली अपनों के साथ मना सकते है.
बरसाना
राधा रानी के मंदिर में होली का अनोखा स्वरूप आपको देखनें को मिलता है. जहां पर भक्त जन सभी रंगों में और भक्ति में लीन होकर के इस त्योहार का मजा उठाते है. बरसाना में इस त्योहार को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है.
पुष्कर
होली के लिए सुंदर और बेहतरीन जगहों में से एक जगह राजस्थान का शहर पुष्कर भी है. जो कि बेहद खूबसूरत है. आपकेा बतादें, कि ये जगह होली खेलने के अलावा भी काफी सुंदर है, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में एक बेहतरीन वक्त बिता सकते है.