Facebook क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. कंपनी ने दिवाली से पहले फेसबुक क्रिएटर्स को यह शानदार तोहफा दिया है. अब तक फेसबुक पर क्रिएटर्स तीन अलग-अलग प्रोग्राम—इन-स्ट्रीम एड्स, रील एड्स और बोनस परफॉर्मेंस—के जरिए कमाई कर सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने इन सभी को एक प्रोग्राम में समाहित करने का फैसला किया है. इससे क्रिएटर्स के लिए कमाई का प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा.
तीन प्रोग्राम होंगे एक में शामिल
पहले फेसबुक पर अलग-अलग मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए अलग-अलग साइन-अप प्रोसेस था. इन-स्ट्रीम एड्स, रील एड्स और बोनस परफॉर्मेंस तीनों ही क्रिएटर्स को अलग-अलग तरीकों से कमाई का मौका देते थे, लेकिन अब Meta ने इन सबको एक जगह एकीकृत कर दिया है. नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को अब सिर्फ एक ही जगह साइन-अप करना होगा, जिससे उनकी कमाई का रास्ता और सरल हो जाएगा.
Meta का नया परफॉर्मेंस आधारित पेआउट मॉडल
Meta ने घोषणा की है कि कंपनी अपने नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में परफॉर्मेंस आधारित पेआउट मॉडल ला रही है. इसके तहत क्रिएटर्स अपनी रील, लॉन्ग वीडियो, फोटो और टेक्स्ट पोस्ट से पहले की तरह ही कमाई कर सकेंगे. कंपनी का मानना है कि इससे क्रिएटर्स को अधिकतम लाभ होगा और वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्लेटफॉर्म से आय अर्जित कर सकेंगे.
क्रिएटर्स को मिलेगा नया इनसाइट टैब
Meta ने नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के साथ एक और अहम फीचर जोड़ा है—इनसाइट टैब. इस टैब के जरिए क्रिएटर्स अपने विभिन्न कंटेंट फॉर्मेट्स और पोस्ट से होने वाली कमाई को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. इससे क्रिएटर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि उनके किस प्रकार के कंटेंट से अधिक कमाई हो रही है, जिससे वे अपने कंटेंट प्लान को और बेहतर बना सकेंगे.
Meta ने किया 2 बिलियन डॉलर का भुगतान
Meta ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी ने पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को रील्स, वीडियो, टेक्स्ट और फोटो पोस्ट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था. हालांकि, कंपनी का मानना है कि अभी भी कई क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म से पूरी क्षमता के साथ कमाई नहीं कर पा रहे हैं. केवल एक तिहाई क्रिएटर्स ही एक से अधिक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का लाभ उठा पा रहे हैं, जिसे नए बदलावों के जरिए सुधारा जा रहा है.
नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए कैसे करें आवेदन?
Meta का नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम फिलहाल बीटा मोड में है और इसे पहले चरण में 10 लाख क्रिएटर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है. बीटा टेस्टिंग इस हफ्ते से शुरू हो चुकी है, और संभावना है कि अगले साल तक इसे सभी क्रिएटर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. क्रिएटर्स जल्द ही इस नए प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे और फेसबुक पर अपनी कमाई को बढ़ा सकेंगे.