Face Care : हर एक महिला अपने फेस को ब्यूटीफुल और सुंदर बनाने की लिए तमाम तरह के देसी नुस्खे भी आजमाती है. साथ ही बाजार में मिल रहे ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तमाल करती है. ताकि उसकी त्वचा एकदम गोरी और ग्लोइंग दिखे. तो अगर आप भी अपने फेस को एकदम चमकदार और गोरा करना चाहते हैं तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बेसन से बने हुए कुछ होम मेड फेस पैक. जिसको लगाकर आप अपनी रंगत में निखार पाएंगे और स्किन समस्याओं से छुटकारा भी.
बेसन और हल्दी पैक
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया को भगाने वाले गुड मौजूद होते हैं. जो आपकी फेस की ब्यूटी के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. इसीलिए अगर आप हल्दी के साथ बेसन मिलाकर होम मेड फेस पैक बनाकर अपने फेस पर लगाएंगे. तो इससे आपकी स्किन गोरी चमकदार होने के अलावा आपकी स्क्रीन के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.
बेसन और शहद पैक
अगर आप बेसन में मिलाकर शहद वाला पैक अपने चेहरे पर लगाएंगे. तो इससे आपकी त्वचा में निखार और रंगत गोरी हो जाएगी. साथ ही इस नुस्खे को अपने फेस पर अप्लाई करने से आपका फेस मुलायम भी होगा. इसके अलावा पिंपल वाली समस्या और कील मुहांसे आदि वाली समस्या भी इससे दूर होगी.
बेसन और मुल्तानी मिट्टी
कई बार आपने यह वाला नुस्खा सुना होगा कि मुल्तानी मिट्टी को लगाने से स्किन चमकदार और दाग धब्बे चले जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप बेसन में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो इस नुस्खे से आप नेचुरल ब्यूटी आपके चेहरे पर ला पाएंगे.
बेसन और एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्क्रीन के कील मुंहासे और साथ ही दाग धब्बे मिटाने में मदद करता है। यह आपकी स्क्रीन के लिए काफी बेनिफिशियल होता है. तो अगर आप एलोवेरा का गूदा निकालकर बेसन में मिक्स कर लेंगे तो इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो इसका असर आपको खुद दिखने लगेगा.
बेसन और दही का पैक
अगर आप बेसन में दही मिला देंगे और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे. तो इससे आपकी एंटी एजिंग वाली समस्या भी दूर होगी. इसके अलावा आपके दाग धब्बे दूर और रंगत आयेगी





