Eye Disease Symptoms: आंखें हमारे शरीर का एक बेहद नाजुक हिस्सा होती है. जिनके बिना हम इस दुनिया में कुछ भी नही देख सकते है. आपको बतादें, कि आंखों हमारे शरीर का एक सेंस आॅर्गेन कही जाती है, जिनकी देखभाल करना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है. परंतु आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को आंखों से जुड़ी कई दिक्कतेें होती है. वहीं आपको बतादें, कि पिछले साल में ही भारत के अंदर बहुत से आंखों के मरीज सामने आए है. जिसका सबसे बड़ा कारण ये बदलता हुआ मौसम, प्रदुषण और हमारा खराब लाइफस्टाइल है. आपको बतादें, कि खराब लाइफस्टाइल हमारी आंखों के लिए बेहद बुरा साबित हो सकता है. क्योंकि इससे ना केवल हमारी आंखें कमजोर होती है, बल्कि हमारी आंखों में बहुत सी दिक्कतें हमारे आज कल के लाइफस्टाइल के कारण से हमे देखनें को मिलती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनसे आपकी आंखों की हेल्थ के बारें में पता लगाया जा सकता है. तो आइए जानते है
आईरिस के रंग में हो बदलाव
आपको बतादें, कि अगर आपको केाई मेजर हेल्थ प्राॅब्लम है जो कि आपकी आंखों से जुड़ा है. तो ऐसे में कई बार आपकी आंखों का एक हिस्सा जिसे आईरिस के नाम से जाना जाता है, उसका रंग बदल जाता है. जो कि किसी गंभीर समस्या का लक्षण भी हो सकता है.
क्राॅस्ड आईज का होना
बतादें, कि भेंगापन अक्सर बचपन से ही हो जाता है. ये हमारे शरीर में कई परेशानियों के कारण से भी होता है. क्राॅस्ड आईज बड़े होने पर भी देखा जाता है. ऐसे में इस समस्या को क्राॅस्ड आईज के नाम से जाना जाता है.
आंखों में खुजली का होना
आपको बतादें, कि अगर आपकी आंखों में कोई इनफेक्शन होता है. तो ऐसे में आपकी आंखों में खुजली और जलन जैसी दिक्कतें होती है.
विजन के दौरान काले स्पाॅट का दिखना
अगर आपको देखनें को दौरान काला स्पाॅट अपनी आंखों में नजर आता है, तो ऐसे में आपकी आंखों में रेटिनल डिटेचमेंट जैसी समस्याएं हो सकती है. ये आंखों में होने वाली गंभीर समस्याओं में से एक है.