Eye Care Foods: यह सभी फूड्स डाइट में शामिल कर अपने आंखों में लगे चश्मे को कहे बाय

Picsart 24 08 22 10 08 05 741

Eye Care Foods

अगर आपका भी पूरा दिन स्क्रीन पर ही गुजर रहा है, तो ऐसे में आपकी आंखों पर चश्मा लगना लाज़मी सी बात है. अक्सर स्किन पर ज्यादा से ज्यादा वक्त देते है तो ऐसे में आंखों की रोशनी में कमजोरी हो जाती है. जिसके कारण आपको मोटे मोटे चश्मे भी लगाने पढ़ जाते है.

अगर आपकी भी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई है और आप इसको फिर से ठीक करना होगा है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे फूड्स जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाना के मदद करेंगे. आइए जानते है वो कौनसे फूड्स है जिसको आप अपनी डाइट में शामिल कर अपनी आंखों से चश्मा हटा सकते है.

Picsart 24 08 22 10 09 33 676

लाल शिमला मिर्च

अगर आप अपनी डाइट में लाल शिमला मिर्च का सेवन करते है तो इस से आपकी आंखों की रोशनी बरकरार रहेगी. लाल शिमला मिर्च के अंदर विटामिन सी और कैरोटेनॉयड्स की अधिक मात्रा होती है जो आंखों के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है. अगर आप अपनी डाइट में लाल शिमला मिर्च को शामिल करते है तो आपकी आंखे कमजोर होने से सुरक्षित रहने वाली है.

Picsart 24 08 22 10 11 49 907

टमाटर

टमाटर के अंदर लाइकोपीन नाम का पोषण तत्व भरपूर होता है. यही लाइकोपीन आपकी आंखों के लिए काफी लाभकारी माना गया है जिस से मोतियाबिंद जैसी बीमारी भी नहीं होती. इसके अलावा टमाटर में विटामिन सी भी भरपूर होता है जो आंखों की सूजन खत्म और रोशनी बढ़ाने में मददगार रहता है. तो आप अपनी डाइट के आंखों के लिए टमाटर शामिल कर सकते है.

Picsart 24 08 22 10 13 11 066
सेब

यह तो आप सभी जानते होंगे कि रोज एक सेब खाना हमारी सेहत के लिए कितना लाभकारी है. रोजाना एक सेब खाने से न केवल आपकी बॉडी स्वस्थ होगी बल्कि सेब में मौजूद विटामिन ए, सी, और बाकी के एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी आंखों की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. सेब खाने से आपका रेटिना एकदम स्वस्थ स्थिति में रहेगा.

Picsart 24 08 22 10 14 32 628
स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जो ज्यादातर सबको पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है कि इस फल के अंदर मौजूद विटामिन सी आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अंदर मौजूद विटामिन सी आंखों की रोशनी को मजबूत करने और बढ़ाने का काम करता है. इसी के साथ ही आपको यह भी बता दें, स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी होते हैं, जो आंखों की सूजन को कम करने में सहायक रहती है. तो आप इन सभी फूड्स का उपयोग कर अपना आंखों की रोशनी बरकरार रख सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top