Picsart 24 09 11 14 57 29 930

Xiaoma Electric Car

ऑटो बाजार के अंदर ऐसी ऐसी गाड़ियां मौजूद है जो बेहतर रेंज देकर इलेक्ट्रिक वर्जन में सबके दिलों को जीत रही है. लेकिन अब इसी बीच सबकी बैंड बजाने के लिए आ रही है एक नई इलेक्ट्रिक कार. यह कार Xiaoma कंपनी ने पेश की है. बता दें इस बार जल्द लॉन्च होने वाली है Xiaoma Electric Car जिसकी रेंज होगी एकदम जबरदस्त.

इस कार के अंदर अपको तगड़े सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. जो की लेटेस्ट और न्यू होंगे. इसके अलावा अगर बैटरी रेंज की बात करें तो रेंज इसकी एकदम धांसू होगी जो की ज्यादा से ज्यादा रेंज देने के साथ सक्षम होगी. अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

रेंज जानें

बता दें यह कार एक बार में ही चार्ज होने पर यह गाड़ी काफी तगड़ी और लंबी चलेगी. लगभग इसको आप 1200km तक चला सकते है. यह कार एक ऐसी कार है जिसकी लंबाई 3000mm रहने वाली है और साथ ही इसकी चौड़ाई 1510mm और ऊंचाई 1630mm रहने वाली है. बता दें इसकी टेस्टिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें पिछले साल ही अप्रैल में इस्कॉनशंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था, जिसकी तस्वीर देख सबके दिलों की धड़कनों को इसने बढ़ा दिया था.

Picsart 24 09 11 14 57 45 523

Xiaoma Electric Car की कीमत

कीमत भी इस कार के टॉप मॉडल की जान लीजिए. इसका टॉप मॉडल अगर आप लेंगे तो आपको इसकी कीमत 5.78 लाख रुपए में पड़ेगी ऐसी संभावना ही. वहीं इसी रेट में आपको इस कार में हाई पावर 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इस कार को हाई स्पीड कार बनाने में मदद करेगी.

Xiaoma Electric के फीचर्स भी जान लें

इस कार में सभी उपलब्ध फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक है. जो की डिजिटल कैमरा व्यूज, डिजिटल क्लस्टर, 7-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बूट स्पेस, हाई स्पीड अलर्ट, FME प्लेटफॉर्म, एंटी लॉक सिस्टम, चाइल्ड लॉक, डिजिटल इंट्रूमेंट, म्यूजिक सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर मिलेंगे. इसके अलावा इसी इलेक्ट्रिक कार के अंदर कई सारे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी मौजूद है जो आपकी पूरी तरह से सुरक्षा करते है. एयरबैग्स, कैमरा व्यू , इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर मौजूद है. अब यह कार कब तक लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी टेस्टिंग पूरी तरह से जारी है. टेस्टिंग के दौरान के तस्वीर भी वायरल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top