Mahindra XUV 3XO की धड़ाधड़ बुकिंग से हुए सब हैरान, जानें इतना क्या है खास

Picsart 24 08 14 11 20 18 926

Mahindra XUV 3XO

भारत में अगर इंडियन ऑटो मार्केट की बात करें तो महिंद्रा कार निर्माता कंपनी कमाल की पहचान बनाए हुए है. जानदार और दमदार गाड़ियों में शुमार महिंद्रा का हर एक मॉडल है. हर कोई महिंद्रा की गाड़ियां लेना पसंद करता है. हाल ही में इंटरनेट पर महिंद्रा की एक न्यू गाड़ी जमकर वायरल हो रही है, जिसको हाल ही में महिंद्रा द्वारा लॉन्च किया गया है. इस न्यू गाड़ी की जानकारी देने से पहले आपको बता दें महिंद्रा कार निर्माता कंपनी टॉप टेन बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में शुमार है.

पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. इस न्यू महिंद्रा की गाड़ी का नाम है Mahindra XUV 3XO एसयूवी. इसका लुक और ब्यूटीफुल इंटीरियर डिजाइन एकदम हटके और खास दिया गया है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. वहीं बात अगर इसमें मिलने वाले सभी लग्जरियस फीचर की करें तो सभी खास और न्यू टेक्नोलॉजी वाले फंक्शन दिए गए है. यहां तक कि इसकी बुकिंग इतनी तेजी से हो रही है कि रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग में यह कार शामिल हो गई है. अगर आप इस कार को लेने वाले है तो चलिए जान लीजिए इस कार की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 14 11 19 52 009

जानें इसके खास और न्यू टेक्नोलॉजी वाले सभी लग्जरियस फीचर

सभी न्यू और शानदार फंक्शन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसके अंदर आपको बेहतरीन खूबसूरत इंटीरियर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, एंटी ब्रेक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ओटी एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए है. इसके अलावा इसके अंदर तमाम वो सभी खास फीचर्स भी दिए गए है जो आपकी पूरी सुरक्षा करने वाले है.

तगड़ा और दमदार इंजन

दमदार इंजन इसके अंदर आपको मिलने वाला है. बता दें आपको इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन देखने को मिलने वाले है. पेट्रोल वाले मॉडल के अंदर आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है, जो 110 PS/200 Nm) यूनिट टार्क जनरेट करने की क्षमता प्रदान करता है. वही इसके डीजल वेरिएंट में आपको 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है, जो (117 PS/300 Nm) यूनिट टार्क जनरेट करने की क्षमता देता है. दोनों इंजन में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है. यह इंजन महंगी महंगी गाड़ियों को भी दमदार टक्कर दे रहा है. अब तक इसकी कई यूनिट्स बुकिंग हो गई है. यहां तक कि इसकी प्री बुकिंग इतनी ही चुकी है कि बुकिंग के पायदान पर इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top