Sapna Chaudhary : हरयाणवी डांसर सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों ने नहीं बल्कि मिलियन में चलते है. अगर आप इंटरनेट पर जाकर सपना का कोई भी विडियो देखेंगे तो हर एक डांस वीडियो पर आपको मिलियन में भी व्यूज मिलेंगे. चाहे वो वीडियो नया हो या फिर पुराना.
अब पुराने वीडियो की अगर बात हो ही रही है, तो इन दिनों एक 10 महीने पुराने सपना चौधरी के वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर आग लगा रखी है. सपना का यह वीडियो जमकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हुए दिख रहा है. पहले नजर डालें इस वीडियो पर.
विडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने Engilsh Medium पर बहुत ही एमज़िंग डांस स्टेप करते हुए लोगों के दिलों पर छा रही है. वीडियो अब तक मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है. डांस को देख लोग जमकर सपना की कमेंट बॉक्स के तारीफ भी कर रहे है.
इस डांस वीडियो में सपना ने ऐसे अपने बदन को हिलाया है की लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. वहीं स्टेज के पास सपना के डांस को देखने आए लोग भी खूब जोश में है और इस डांस को जमकर एंजॉय करते दिख रहे है. भीड़ में न केवल जवान है बल्कि ताऊ लोग भी सपना के डांस का लुत्फ उठा रहे है.