Elon Musk India Visit: आपको बतादें, कि हाल ही में इलाॅन मस्क के भारत आने की खबरों ने सभी को काफी उत्सुक कर दिया था. जहां पर इलाॅन मस्क भारत में आकर के पीएम मोदी से भी बात चीत करने वाले थे. वहीं भारत के अंदर टेस्ला की एंट्री को लेकर के भी चर्चा की जानी थी. ऐसे में आपको बतादें, कि इलाॅन मस्क का इंडिया में आने का प्लान 21 से 22 अप्रैल का बना थ. जिसमें कि खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि अब वे भारत दौरे को टाल चुके है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है, कि उन्हें 23 अप्रैल के दिन अमेरिका में Tesla टेस्ला कंपनी की पहली तिमाही के प्रदर्शन को लेकर के कुछ जवाबदारी देनी है. जिसके चलते इस समय उनका भारत आ पाना मुमकिन नही हो सकेगा. वहीं 23 अप्रैल को उन्हें अमेरिका में ही एक काॅफ्रेंस काॅल में भी शामिल होना है. ऐसे में इलाॅन मस्क का भारत दौरान कुछ समय के लिए टल चुका है.
पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक थे इलाॅन मस्क
आपको बतादें, कि केवल भारतीय लोग ही नही इजाॅन मस्क स्वंय भारत आने के लिए काफी उत्सुक थे. जिसमें कि उन्होनें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारें में लिखा भी था. जिसमें कि उन्होनें अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया था, कि वे भारत में 21 से 22 अप्रैल को आने वाले है. जहां पर 22 अप्रैल को उनकी मीटिंग देश के PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में होने वाली थी. वहीं वे पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक भी थे. इसके साथ ही में एक सरकारी अधिकारी की तरफ से इस बात की जानकारी भी मिली थी. कि भारत में इलाॅन मस्क का आना टेस्ला कंपनी की एंट्री को लेकर के चर्चा करना है. जिसमें कि आने वाले समय में भारत के अंदर टेस्ला ईवी कार का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो सके. इसके साथ ही में आपको बताद, कि इलाॅन मस्क 22 अप्रैल को भारत में न्यू स्पेस स्टार्टअप्स के साथ मीटिंग भी करने वाले थे. खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, कि मस्क भारत में 20 से 30 बिलियन डाॅलर के इनवेस्टमेंट को लेकर के भी चर्चा करने वाले थे.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए थे. तब उन्होनें इलाॅन मस्क के साथ मुलाकात की थी. जिसमें कि इलाॅन मस्क का कहना था, कि वे जल्द से जल्द ही भारत के अंदर टेस्ला कपंनी की एंट्री कराना चाहते है. ऐसे में अब इलाॅन मस्क का भारत दौरा टल चुका है.