अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. मस्क अब 200 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्हें ट्विटर के स्वामित्व में आने के बाद मिली है, जब उन्होंने कई बड़े बदलाव किए और इसे नए नाम “एक्स” से पुनः ब्रांड किया.

मस्क के एक्स पर बदलाव
2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को करीब 44 बिलियन डॉलर (लगभग 4,400 करोड़ रुपये) में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर “एक्स” रख दिया और इसके इंटरफेस और फीचर्स में कई बदलाव किए. मस्क ने एक्स यूजर्स के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी भी लागू की, जिससे उपयोगकर्ता अपने कंटेंट से कमाई कर सकते हैं.
टॉप 5 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्रिटी
एलन मस्क के बाद, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे शख्स अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी करोड़ों में है. इसके अलावा, कुछ और बड़े सेलेब्रिटी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें प्रमुखता से केटी पेरी, रिहाना, और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम हैं.

एक्स पर मस्क की बढ़ती लोकप्रियता
मस्क की लोकप्रियता एक्स पर तेजी से बढ़ी है, खासकर तब से जब उन्होंने प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर “एक्स” रखा और इसके संचालन में बड़े सुधार किए. मस्क की क्रांतिकारी सोच और व्यापारिक क्षमता ने उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी पहचान दिलाई है.
एलन मस्क का यह रिकॉर्ड न केवल उनके व्यक्तिगत ब्रांड की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि एक्स के लिए किए गए उनके बदलाव लोगों को प्रभावित कर रहे हैं.