Electric Scooter: बजट का ख्याल रखते हुए लॉन्च हुए यह तीन बिंदास Electric Scooter, जानें कीमत

Picsart 24 08 17 10 11 28 956

Electric Scooter

आजकल लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर लेना पसंद कर रहे है. खासकर पेट्रोल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर. इंडियन ऑटो बाजार के अंदर काफी डिमांड Electric Scooter की तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसी डिमांड को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा से ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च कर रहे है.

अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ साथ बजट में भी रहने वाले स्कूटर है. साथ ही यह स्कूटर आपको जबरदस्त रेंज भी देते है. तो आइए जानते है उन सभी बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी.

Picsart 24 08 17 10 05 42 205

Ola S1 X

लगातार इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती हुई देखी जा रही है. अगर आप भी ओला का ही Electric Scooter लेने वाले है तो Ola S1 X Electric Scooter रहेगा आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन. यह स्कूटर आपको जबरदस्त बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है जिसमें आपको 4kwh की बैटरी मिलती है. यह बैटरी फुल चार्ज करने के बाद आपको टॉप स्पीड करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटा देती है. वहीं इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आराम से पकड़ लेता है. अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो बता दें भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 87,524 रुपए तक है. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है.

Picsart 24 08 17 10 07 49 361

Hero Electric Optima Scooter

इन दिनों ऑटो बाजार के अंदर हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खूब चर्चा में चल रहे हैं. अगर आप हीरो का ही कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो आप Hero Electric Optima Scooter खरीद सकते है. बैटरी इस स्कूटर में आपको 1.53kWh की दी जाती है. जिसको आप फुल चार्ज कर के करीब 140 किलोमीटर तक चला सकते है. टॉप स्पीड के मामले में यह स्कूटर लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटा आपको स्पीड देगा. इसके अलावा इसकी कीमत आपको एक्स-शोरूम कीमत पर 85,000 रुपए पड़ेगी.

Picsart 24 08 17 10 09 54 973
LXS G2.0

अगला बेस्ट और बजट में रहने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है LXS G2.0 Electric Scooter, इस स्कूटर में आपको 2.3kWh की तगड़ी बैटरी दी जाती है. एन बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 98 किलोमीटर तक आपको सफर करवाने में सक्षम रहेगी. वहीं इसकी कीमत आपको 84,999 रुपए पड़ेगी, यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top