Electric Hero Splendor आने की संभावना, मिल सकती है इतनी रेंज, जानें पूरी डिटेल

Picsart 23 11 24 12 51 55 813

नई दिल्ली : इन दिनों ऑटो बाजार के अंदर ग्राहकों की डिमांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है. एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है कि लोग टू व्हीलर क्षेत्र और साथ ही फोर व्हीलर क्षेत्र में अब पेट्रोल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां चाहते हैं. इसी सब को देखते हुए फोर व्हीलर क्षेत्र और टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर सभी ऑटो कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है.

इसी कड़ी के अंदर टू व्हीलर सेक्शन में मौजूद सबसे अधिक बिक्री करने वाली हीरो की बाइक हीरो स्प्लेंडर भी अब नए अवतार में आने की तैयारी में है. जी हां दोस्तों संभावना जताई जा रही है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मॉडल में आने की तैयारी में है. खबर तो यह तक है कि यह बाइक आपको जबरदस्त रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ मौजूद मिलेगी.

Electric Hero Splendor Details

एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को आप फुल सिंगल चार्ज करने के बाद तकरीबन 240 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है, जो की एक अच्छी और लंबी जबरदस्त रेंज मानी जा रही है.

Electric Hero Splendor Price

बात कीमत की करें तो रिपोर्ट के अंदर इसकी कीमत तकरीबन 1.7 लाख रुपए के आस पास होने की संभावना है. लेकिन अभी हीरो मोटर द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है.

बैटरी डिटेल्स

वही आने वाली इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की बैटरी की बात करें तो
इसमें अपको एक दमदार और तगड़ी वाली 4kwh क्षमता की एक फिक्स्ड बैटरी पैक मिलने की संभावना है. जो की 2kWh वाली बैटरी पैक के साथ दी जाएगी.

रेंज और स्पीड की डिटेल्स

रेंज की बात करें तो कहा जा रहा है इसमें अपको तगड़ी और सुपर जबरदस्त रेंज प्रदान होगी. इसमें अपको 4kwh क्षमता वाले बैटरी पैक से 120 किमी रेंज मिलेगी, वहीं 6kwh के साथ EV Hero Splendor आपको 180 किमी तक की रेंज के साथ मिलेगी. और अगर 8kwh वाली बैटरी होगी तो इसमें आपको 240 km तक की रेंज मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top