Electric Car:
आज कल Electric Cars इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जिसमें कि अब लोग ज्यादातर Electric Cars को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में Electric Cars केा चार्ज करते हुए लोग अक्सर बहुत सी गलतियां करते है. अब अधिकतर कंपनियां भी Electric Cars को ही मार्केट में पेश कर रही है. इनका चलन काफी तेजी से देश के अंदर देखनें को मिल रहा है. जिनके कारण से गाड़ियों में बहुत सी दिक्कतें आ जाती है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार के मालिक है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आज के इस आर्टिकल में आपको उन तमाम गलतियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको एक इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते हुए नही करना है. तो आइए जानते है.
ओवरचार्जिंग/Overcharging से जरूर बचें
अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक गाड़ी मौजुद है, तो ऐसे में आपको अपनी कार केा ओवरचार्ज करने से जरूर बचना चाहिए. जिसमें कि आपको हमेशा पूरी चार्जिंग की जगह थोड़ी कम ही चार्जिंग अपनी गाड़ी में करनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ईवी गाड़ियों को महज 30 से 40 प्रतिशत तक की चार्ज पर ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही में कभी भी अपनी कार को 100 प्रतिशत तक चार्ज बिलकुल भी ना करें. इससे आपकी गाड़ी की रेंज प्रभावित हो सकती है.
बैटरी को ड्रेनआउट/Battery Drain out करने से बचें
ईवी कार को चार्ज करने के बाद से आपको अपनी कार की बैटरी को ड्रेनआउट नही करना चाहिए. इससे कार की रेंज पर असर पड़ सकता है.आपको बतादें, कि ईवी कार के अंदर जो लिथियम.आयन बैटरियां मौजुद होती है, अगर वे ड्रेनआउट होती है, तो बैटरी खराब हो सकती है. वहीं रेंज भी अफेक्ट हो सकती है.
लंबी ड्राइव के बाद ना करें चार्ज
आपको बतादें, कि अगर आप एक लंबी ड्राइव से होकर के आए है. तो ऐसे में आपकेा अपनी कार को तुरंत चार्ज नही करना चाहिए. इससे कार की बैटरी पर असर पड़ सकता है. लिथियम.आयन बैटरियां में ज्यादा मात्रा में गर्मी पैदा हो सकती है, ऐसे में एक समय के बाद ही आपको कार की बैटरी को चार्ज करना चाहिए.
बार बार चार्ज करने से बचें
आपको बतादें, कि ईवी कार की बैटरी को अगर आप बार बार चार्ज करते है, तो इससे आपकी कार की बैटरी लाइफ जल्दी ही खत्म हो सकती है. ऐसे में एक बार चार्ज करें और 30 से 40 प्रतिशत तक की ही चार्जिंग करें.