Electric Car Range: आपको बतादें, कि इस समय इंडियन मार्केट में Electric Cars इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रचलन तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जहां पर भारत में मौजुद कई कार कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण तेजी से कर रही है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि इंडियन Auto मार्केट में ऐसी बहुत सी गाड़ियां है, जो कि आपको एक बेहतरीन कीमत के साथ में अच्छी रेंज भी प्रदान करती है. अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन रेंज वाली गाड़ी की तलाश कर रहे है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप खरीद सकते है. तो आइए जानते है.
MG ZS EV
आपको बतादें, भारतीय Auto मार्केट में MG Motors एमजी कंपनी की बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी कार मौजुद है. जो कि कम कीमत में बेहतरीन रेंज को प्रदान करती है. आपकेा बतादें, कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 461 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज देती है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदते है, तो आपको काफी फायदा मिल सकता है.
Mahindra XUV 400
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में Mahindra महिंद्रा कंपनी की कार एक्सयूवी 400 का नाम शामिल किया गया है. बतादें, कि मार्केट में इस कार की कीमत तकरीबन 15.49 लाख रूपये तक की है. वहीं बात करें अगर रेंज के बारें में तो आपको इस कार में प्रति चार्ज पर 456 किलोमीटर तक की रेंज दी जाती है.
तीसरे नंबर पर Tata Nexon EV
देश में Tata टाटा कंपनी की गाड़ियों को काफी लंबे अरसे से पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में तीसरे नंबर पर बेस्ट रेंज के साथ में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में टाटा नेक्साॅन ईवी का नाम शामिल किया जाता है. जिसकी कीमत मार्केट में 14.49 लाख रूपये तक की है. इसके साथ ही में प्रति चार्ज पर ये गाड़ी आपको 465 किलोमीटर तक की रेंज दी जाती है.