नई दिल्ली : एक तरफ तीनों राज्यों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. इसी बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां भी बढ़ चुकी हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की चर्चा भी काफी तेजी से सिर चढ़कर बोल रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है जहां पर देश के प्रधानमंत्री का चयन होता है.
बात अगर 2014 से लेकर 2014 तक की करें तो अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पत्र के नेतृत्व में है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से भी सांसद हैं. किसी बीच अगर लोकसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो. विपक्ष में मुख्य विपक्ष पार्टी के रूप में कांग्रेस की चर्चा भी काफी चल रही है.
यहां तक की कांग्रेस की चर्चा इतनी सुर्खियों में है कि अब खबरें यह तक आ रही है कि 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी से मुंह मोड़ने वाले नेता कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं.
होने वाले चुनाव में कांग्रेसी दिखेगी मजबूत
आपको बता दे एक बार फिर उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्षी के तौर पर नजर आ रही है. इस बार पूरी तरीके से कांग्रेस ने तैयारी कर ली है कि वह कैसे भी करके देश में अपना प्रधानमंत्री बनाएं. इसके लिए पार्टी के लोग कई सारी बैठक और मीटिंग भी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि जो लोग पार्टी को कमजोर समझकर पार्टी को छोड़ गए थे, वह अब जल्द ही घर वापसी कर सकते हैं.
कांग्रेस हर चुनावी रणनीति अपना रही है. यहां तक की जमीनी मुद्दों को उठाकर जनता तक भी पहुंच रही है. वहीं राहुल गांधी जहां भी पहुंचते हैं जनसैलाब उमड़ आता है. यह सभी तस्वीरों में देखने को मिल रही है. खबरें कांग्रेस से गए हुए नेताओं की वापसी होने की आ रही है. अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि कौनसे नेता कांग्रेस के घर वापसी करेंगे.