E-Vitara
नई नई गाडियां लॉन्च होकर सबके दिलों की धड़कन बढ़ा रही है. ऐसे में अब आ चुकी है एक नई गाड़ी जो कि इलेक्ट्रिक गाड़ी है. आज इस आर्टिकल में जिस गाड़ी की हम बात कर रहे है उसका नाम है E-Vitara Electric Car.
खास खास फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ यह गाड़ी पेश होने की पूरी तैयारी में है. इसमें आपको रेंज भी इतनी धांसू मिलेगी कि सबका दिल इसकी रेंज पर आ रहा है. वहीं इसकी मोटर और इसका बैटरी रिस्पॉन्स भी काफी तगड़ा है. इसके अलावा बता दें और क्या खास है इसके अंदर जान लें पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
बैटरी और रेंज की जानकारी
बैटरी की जानकारी दें तो बता दें, इसमें आपको बैटरी दी जा रही है एकदम तगड़ी वाली धांसू. बता दें इस Vitara इलेक्ट्रिक कार में आपको एकदम सॉलिड वाली पावरफुल बैटरी दी जा रही है. जबकि इसके रेंज की जानकारी दें तो बता दें इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर बहुत ही ज्यादा मिलेगी जो कि लगभग 250-300 किलोमीटर तक की रेंज होगी.
All Safety Function
सभी फीचर और फंक्शन इसके अंदर आपके स्मार्ट और न्यू मिलेंगे. सेफ्टी फीचर के भी बहुत ध्यान रखा गया है इसके अंदर. बता दें इसमें आपको ऑटो ऐसी ऑटो क्लाइमेट चेंज लो बैटरी इंडिकेटर डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट एयरबैग्स राइडर मोड
एबीएस (ABS) सिस्टम एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम टर्न बाय टर्न नेविगेशन पार्किंग सेंसर कैमरा व्यू ईएसपी (Electronic Stability Program) आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Price
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के फॉर व्हीलर सेक्शन के अंदर पढ़ने वाली है 10-12 लाख रुपये तक. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. जबकि इस पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. जिसकी जानकारी आप नजदीकी शो रूम से जाकर आराम से ले सकते है.