Dry Fruits Price : दिवाली से पहले काजू और बादाम की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

Untitled design 2024 10 28T113118.138

Dry Fruits Price

Dry Fruits Price : सूखे मेवे की कीमतों में दिवाली से पहले बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है ,ड्राई फ्रूट्स का व्यवसाय हमेशा चलने वाला व्यवसाय है वही जब त्यौहार आते हैं तो बाजार में ड्राई फ्रूट्स की मांग काफी बढ़ जाती है. दीपावली का त्योहार बस आने ही वाला है तो ऐसे समय में काजू बादाम की कीमतों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.

Untitled design 2024 10 28T113045.136

मांग अधिक होने के कारण और आपूर्ति कम होने के कारण बाजार में काजू की सप्लाई इस समय कम हो गई है इसमें 35 फ़ीसदी की गिरावट हुई है इसलिए इनकी कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है काजू का भाव थोक में 150 रुपए किलो महंगा हो गया है वही रिटेल मार्केट में इसकी कीमत ₹400 तक महंगी हो गई है .

बता दे की काजू की सप्लाई में देरी होने के कारण इसमें 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ,जिसके कारण माल बाजार में नहीं पहुंच पा रहा है जिससे काजू बादाम की कीमतों में वृद्धि हुई है।

Dry Fruits Price में वृद्धि

Dry Fruits Price

भारत में काजू और बादाम का जितना उत्पादन होता है उससे अधिक की अपने देश में मांग रहती है इसीलिए इसे बाहर के देशों से मंगाया जाता है कच्चे काजू की गिरी को मलेशिया इंडोनेशिया और वियतनाम देश से मनाया जाता है ,इस बार कच्चे माल के आने में देरी होने के कारण थोक बाजार में काजू का दाम 150 रुपए महंगा हो गया है।

वही रिटेल व्यापारी इसे ₹400 महंगा करके बाजार में बेच रहे हैं काजू के साथ-साथ बादाम के दामों में भी वृद्धि दर्ज की गई है बादाम की सप्लाई भी बाहरी देश से होती है जैसे -ऑस्ट्रेलिया, ईरान ,दक्षिण अफ्रीका ,अमेरिका इन देशों से बादाम अपने देश में मंगाया जाता है उनके आने में देरी के कारण भी बादाम के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है .

आज का Dry Fruits Price

Untitled design 2024 10 28T113214.439

आज का Dry Fruits Price क्या रहेगा चलिए जानते है। काजू और बादाम की कीमतें कई कारकों पर डिपेंड करती हैं जैसे काजू और बादाम का प्रकार क्या है पैकेज का आकार क्या है आईए जानते हैं काजू और बादाम की कीमतों के बारे में

  • काजू 240 ग्रेड की 1 किलो की कीमत 1276.019 रुपए है यह सबसे अच्छी क्वालिटी का काजू होता है
  • इसके बाद मिलटॉप काजू W240 1 किलो की कीमत 1,235 रुपये है ये भी काफी अच्छी क्वालिटी का काजू है
  • मिलटॉप काजू W320 400 ग्राम की कीमत की अगर बात करें तो ये 689 रुपये है।
  • वही मिलटॉप काजू W320 500 ग्राम की कीमत 519 रुपये दर्ज की गई है

अगर बादाम की कीमत की बात करे तो 1 किलो बादाम की कीमत 700 से लेकर 1,500 रूपए तक उसकी क्वालिटी के आधार पर है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top