Dry Cough Remedies:
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि आज कल मौसम और लोगों को खान पान दोनों ही चीजें तेजी से बदल रही है. जिसमें कि अब लोग संक्रमण के शिकार हो जाते है. बतादें, कि बदलते मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा खांसी जुखाम का शिकार होना पड़ता है. जिसमें कि खांसी की दिक्कत लोगों को काफी परेशान कर देती है. अगर आप भी अपनी Dry Cough Remedies को खत्म करना चाहते है, तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी इस Dry Cough Remedies को आसानी से दूर कर सकते है. तो चलिए जानते है.
बतादें, कि खांसी से कई बार हमारी छाती में दर्द और बलगम की समस्या भी हो जाती है. जो कि कई बार दवाईयों से भी दूर नही हो पाती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के जरिए से आप इस खांसी को दूर कर सकते है.
खांसी को ठीक करने के लिए ये उपाय है सबसे बेस्ट
नमक और अदरक
अगर आपके काफी लंबे समय से खांसी हो रखी है, तो ऐसे में आपको नमक और अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें कि आपको अदरक के उपर थोड़ा सा नमक डालकर के इसे थोड़ी देर के लिए अपने मुंह में रख लेना चाहिए. जिससे कि आपको काफी आराम महसूस हो सकता है. आपको बतादें, कि ऐसा लगातार करने से आपकी खांसी जड़ से खत्म हो सकती है.
हल्दी और काली मिर्च
सुखी खांसी को दूर करने के लिए हल्दी और काली मिर्च का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बतादें, कि अगर आप इन दिनों चीजों को मिक्स कर के इसका सेवन करते है तो आपको सीने में दर्द और बलगम को हटाने में काफी मदद मिलती है. हल्दी और मिर्च दोनों ही आपकी खांसी केा ठीक करने में कारगर साबित हो सकते है.
नमक के गरारे
सुखी खांसी या टाॅन्सिल होने पर आपको नमक के गरारे जरूर करने चाहिए. ये एक बेहतरीन रामबाण उपाय है, जिसके जरिए से आप अपनी खांसी को दूर कर सकते है. बतादें, कि नमक के गरारे करेन से सीने में जमी हुई बलगम को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके साथ ही में ये आपके गले के दर्द को भी आराम पहुंचाने का कार्य करता है.