Dolly Khanna: मंगलवार को शेयर मार्केट में खासा उछाल देखनें को मिला है. वहीं आपको बतादें, कि बीएसई सेंसेक्स में हाल ही तौर पर काफी अच्छी तेजी को दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि बीएसई सेंसेक्स में अभी तक 636 की बढ़ोतरी के साथ अब 71990 रूपये के बिजनेस पर कार्य कर रहा है. इसके साथ ही में निफ्टी में भी इन दिनों 204 अंकों की तेजी को देखा गया है. जहां पर अब इसकी कीमत बढ़ कर के 21717 पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि डॉली खन्ना की इनवेस्टमेंट कंपनी जिसका नाम पोंडी ऑक्साइड है. उसके शेयरों में भी बेहतरीन बढ़त देखनें को मिल रही है. जिसके बाद से इसमें 17 प्रतिशत की बेहतरीन बढ़ोतरी को दर्ज किया जा चुका है. आपको बतादें, कि इसमें 106 रूपये तक की मजबूती हाल ही तौर पर दर्ज हुई है. जिसमें कि इसका लेवल 712 रूपये तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है, कि कंपनी ने बीते 5 दिनों में लगभग 43 प्रतिशत तक का रिटर्न वापस क दिया है. जहां पर पहले इसका लेवल 498 रूपये तक का था वहीं अब ये बढ़त के साथ में 712 रूपये तक पहुंच चुका है.
इस कंपनी के मार्केट कैप वैल्यू के बारें में अगर बात करें तो ये 828 करोड़ रूपये तक की है. जहां पर बीते सप्ताहों में इसकी वैल्यू उच्च स्तर पर पहुंच गई है. आज यानि 9 जनवरी को ये 728.25 के स्तर पर दर्ज हुई है. अभी तक इसका सबसे नीचे का स्तर 262 रूपये पर बताया गया है. जो कि 52 सप्ताह में दर्ज हुआ है. जहां पर अभी तक कंपनी ने अपने इनवेस्टर्स को 200 फीसदी तक का रिटर्न उपलब्ध करा दिया है. बतादें, कि बीते साल में ये 10 मार्च को इस शेयर का स्तर 322 रूपये तक पर दर्ज हुआ था. जब इनवेस्टर्स को 125 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला था.