तुलसी के पास ना रखें ये चीजें, वरना मिल सकते है नकारात्मक परिणाम
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पुजनीय माना गया है. जहां पर आपको लगभग हर एक हिंदू के परिवार में तुलसी का पौधा मिल जाएगा. बताया जाता है, कि तुलसी का ये पौधा भगवान हरी को काफी प्रिय है, साथ ही में जो भी व्यक्ति इसे अपने घर में लगाता है, तो इससे उसके घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन होता है. साथ ही में सभी तरीके की नकारात्मकता दूर हो जाती है. परंतु अपको बतादें, कि तुलसी के पौधे के साथ कई चीजों को रखना निषेध माना गया है, जिन्हें अगर आप अपने घर में तुलसी के पौधे के साथ में रखते है, तो आपको नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ता है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन्ही कुछ चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको तुलसी के पौधे के पास में नही रखना चाहिए. आइए जानते है
कूड़ा कचरा कभी भी ना रखें
आपको बतादें कि अगर आप अपने तुलसी के पौधे के पास में कूड़ा या कचरा रखते है. तो इससे नकरात्मकता आ सकती है. बतादें, कि हमेशा तुलसी का स्थान और तुलसी के आस पास का स्थान पूरी तरह से साफ सुथरा रखना चाहिए. तभी आपकेा तुलसी के सही परिणाम मिलते है.
जूते चप्पलों से भी रखें दूर
तुलसी के पौधे के पास में कभी भी जूतें और चप्पलों को भी नही रखना चाहिए. क्योंकि जूते और चप्पलों के पास तुलसी का स्थान अगर होता है, तो इससे आपकी तुलसी नकरात्मक परिणाम देती है. ऐसे में जूते चप्पलों से भी तुलसी को दूर ही रखें.
शिवलिंग को तुलसी में ना लगांए
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पूर्व जन्म में तुलसी का नाम वृंदा था, जो कि एक राक्षस की पत्नी थी. जिसका नाम था जलंधर. आपकेा बतादें, कि जलंधर का अंज भगवान शिव के हाथों से किया गया था, ऐसे में शिवलिंग पर कभी भी तुलसी को नही च़ढ़ाया जाता है. साथ ही में तुलसी के पौधे में शिवलिंग को स्थान नही दिया जाता है.