Yamaha MT-15
अगर इस दिवाली फेस्टिवल पर आप कोई नई बाइक लेना चाहते है तो अब यामाहा की एक बाइक जमकर सुर्खियां में छाई हुई है. पहले आपको इस यामाहा की बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Yamaha MT-15 बाइक. यह बाइक स्टाइल के मामले में एकदम स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ है. खास बात ये है को इस फेस्टिवल सीजन इसको भारी छूट के साथ ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए बेचा जा रहा है.
यह यामाहा की एक ऐसी बाइक है जो सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आपको अवेलेबल मिल रही है. जबकि इसके इंजन की जानकारी दें तो बता दें इंजन इसका एकदम तगड़ा वाला धांसू दिया है जो फर्राटेदार स्पीड देकर अच्छी पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही इस इंजन के द्वारा पावर जेनरेट होकर अच्छा मायलेज भी मौजूद मिलने वाला है इस Yamaha MT-15 बाइक के अंदर. अगर आप इसको लेने की सोच रहे है इस दीवाली पर तो इसपर मिल रहा भरी डिस्काउंट ऑफर और अन्य जानकारी जानें नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
Engine Details
Engine की जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला धांसू होगा जो अच्छी स्पीड देने में भी सक्षम रहने वाला है. बता दें, इस बाइक के अंदर आपको तगड़ा वाला दमदार वाला 155cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. यह एक ऐसा इंजन है जो बेस्ट मायलेज देगा. जबकि इस बाइक के फ्यूल टैंक की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको एक 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है.
इसके अलावा अगर इस बाइक के माइलेज की जानकारी दें तो इसमें यामाहा बाइक द्वारा दिया जा रहा है 60 kmpl तक का माइलेज. जबकि इसके ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी दें तो इस यामाहा की बाइक में साइड में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जा रहे है.
Price
कीमत की जानकारी भी आपको जाननी चाहिए. अगर आप इस बाइक को लेते है तो बता दें आपको यह बाइक शो रूम पर पढ़ने वाली है करीब 2.25 लाख रुपये से शुरू. जो कि आपके अपने नजदीकी शो रूम की कीमत बताई है. जबकि यह कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है. आप इसको भारी डिस्काउंट के साथ इस दीवाली पर खरीद सकते है. साथ ही आसान किस्त वाला फाइनेंस प्लान भी इसपर दिया जा रहा है.
Digital Feature
सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर मौजूद है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, स्टैंड अलार्म, फॉग लाइट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.