नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर कोई भी स्कूटर सबसे अधिक लोकप्रिय है और सेल्स में भी नंबर वन पर है तो वो स्कूटर कोई और नहीं बल्कि होंडा एक्टिवा है.
होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर है जिसको हर कोई लेना पसंद करता है. हर कोई इस स्कूटर को एक बेहतरीन स्कूटर के तौर पर देखता है. आज के समय में तो होंडा एक्टिवा के कई सारे वेरिएंट मौजूद है. सभी वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम धांसू और सॉलिड है. इसके अलावा यह स्कूटर बाकी के सभी स्कूटर को फेल करता है.
Honda Activa Scooter Price
कीमत के मामले में इसकी कीमत आपको होंडा के शो रूम पर मिलने वाली है 85 हजार रुपए से शुरू.यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो टेंशन न लें. अब आपको बहुत ही सस्ते दाम में सेकंड हैंड मॉडल मिल जाएगा अच्छी कंडीशन में. तो आइए जानते है कहां आपको यह सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में मिलने वाले है.
होंडा एक्टिवा यूज्ड मॉडल की करें खरीदारी
अगर आप भी होंडा का होंडा एक्टिवा सेकंड हैंड मॉडल लेने की सोच रहे है तो बिना देरी के ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर विजिट करें. यहां अपको होंडा एक्टिवा का 2016 मॉडल लिस्ट हुआ मिलेगा बिक्री के लिए. इसकी कीमत कुल 25 हजार रखी है. स्कूटर काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद है. इसके अलावा इस होंडा एक्टिवा का रजिस्ट्रेशन आपको गाजियाबाद का मिलेगा. तो मौका है बढ़िया बिना देरी के जल्द यह स्कूटर लाएं घर.
इसके अलावा एक और मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर ही मौजूद है. लेकिन यह मॉडल आपको 2018का मिलेगा. जिसकी कीमत रखी गई है 30 हजार, स्कूटर एक दम न्यू कंडीशन और मेंटेन कंडीशन में दिया जा रहा है. इसका आपोप यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते है. तो सस्ते में अच्छी कंडीशन वाला स्कूटर लाएं घर. अगर मौका गवाया तो पढ़ जायेगा पछताना.