नई दिल्ली : अगर आप भी इस दिवाली कोई नई बाइक लेना का सोच रहे हैं. तो आपको धमाकेदार ऑफर इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में मिल जाएंगे. लेकिन वहीं अगर आप बजाज की बाइक बजाज प्लेटिना लेने के प्लान में है तो अब आप इस बजाज मोटर द्वारा पेश की गई बाइक को ₹20000 में अपना बना सकते हैं.
दरअसल जहां एक तरफ शोरूम पर छूट दी जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन वेबसाइट पर सेकंड हैंड मॉडल काफी सस्ते में बिक रहे हैं. यह मॉडल कोई पुराने मॉडल नहीं है बल्कि अच्छी कंडीशन वाले एकदम नए मॉडल है. इसको लेने का आपको यह फायदा होगा पहले तो आपका बजट बच जाएगा. साथ ही यह बाइक कोई पुरानी टूटी-फूटी बाइक नहीं लग रही बल्कि एकदम नई जैसी बाइक लग रही है. अब आप सोच रहे होंगे भला इतने सस्ते में अच्छी कंडीशन में बजाज मोटर द्वारा पेश की गई बजाज प्लेटिना कहां मिलेगी. तो इसकी जानकारी डिटेल में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
ऑनलाइन वेबसाइट पर मची लूट
ऐसी कोई ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है. जहां पर दिवाली का धमाका देते हुए अच्छी कंडीशन वाली बजाज की बाइक केवल कुछ ही रुपए में बेची जा रही है. तो अगर आप भी यूज्ड मॉडल अच्छी कंडीशन वाले Bajaj Platina के लेने वाले है, तो आइए जान लीजिए आपको सस्ते में कहां पर यह मॉडल मिलेंगे.
Olx पर करें विजिट
अगर आप भी अच्छी कंडीशन वाले यूज्ड मॉडल की तलाश में है. तो आपको बता दें ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर मात्र 20000 की कीमत में बजाज प्लेटिना का एक मॉडल लिस्ट किया गया है. यह मॉडल आपको 2016 का दिया जा रहा है. बाइक एकदम चकाचक कंडीशन में उपलब्ध है. यहां तक की इस बाइक पर आपको एक भी स्क्रैच नहीं मिलेगा. तो सस्ते में इस बाइक को बना लें अपना और घर लाएं बजाज प्लैटिना बाइक.
इसके अलावा अगर आप 2018 बजाज प्लैटिना का मॉडल लेना चाहते हैं. तो यह भी ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर उपलब्ध है. इसकी कंडीशन आपको एकदम नई जैसी मिलेगी. वहीं इसका रजिस्ट्रेशन आपको दिल्ली का मिलेगा. इसकी कीमत ₹25000 तय की गई है.