Roti For Diabetes Patient: डायबिटीज आज के समय में एक ऐसी लाइलाज बीमारी हो गई है की हर एक घर में किसी ना किसी व्यक्ति को जरूर होगी. एक समय ऐसा भी था जब डायबिटीज के इक्का-दुक्का पेशेंट देखे जाते थे लेकिन अब दुनिया भर में हर किसी को डायबिटीज होना आम से बात हो गई है.
बहुत से ऐसे लोग हैं जो काफी परहेज करते हैं और तरह-तरह की दवाइयां भी लेते हैं ताकि उनकी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं जो रोटी आप खाते हैं क्या वह डायबिटीज वालों वाले मरीजों के लिए फायदेमंद होती है? वैसे तो कहा जाता है कि डायबिटीज वाले मरीज को चावल नहीं खाना चाहिए और मीठा तो उनके लिए जहर जैसा साबित होता है इसीलिए जो भी मरीज ब्लड शुगर की समस्या से ग्रस्त है वह चावल और मीठा नहीं लेते लेकिन वह अपने खाने में रोटी तो जरूर खाते होंगे, तो रोटी क्या डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है?
आमतौर पर हर भारतीय घर में गेहूं की रोटी बनती है. एक्सपर्ट की मानें तो गेहूं की रोटी में ब्लड ग्लूकोस लेवल बढ़ाने के तत्व मौजूद होते हैं जो डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों के शुगर लेवल को बढ़ा देता है तो ऐसे में यह रोटी भी डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए काफी जहर साबित होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि गेहूं की रोटी नहीं खा सकते, चावल नहीं खा सकते, मिठाई नहीं खा सकते क्योंकि इन सब से डायबिटीज मरीज का शुगर लेवल हाई हो जाएगा तो आइए आपको आगे खबर में बताते हैं कि कौनसे आटे की रोटी खाने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
बाजरे की रोटी
बाजरे की रोटी वैसे तो सभी को खानी चाहिए और खासकर सर्दियों में ज्यादातर लोग बाजरे की रोटी खाना पसंद करते हैं, लेकिन शायद ही कुछ लोगों को पता हो, अगर आप शुगर के मरीज है तो ऐसे में अगर आप बाजरे की रोटी खाएंगे तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
चने के आटे की रोटी
अगर डायबिटीज के मरीज चने के आटे की रोटियां खाने लगे तो यह उनकी सेहत के लिए काफी अच्छा तरीका होगा जिससे उनका शुगर एकदम कंट्रोल में रहेगा क्योंकि चने का आटा ग्लूटेन फ्री होता है.
मक्के के आटे की रोटी
मक्के की रोटी और सरसों दा साग यह डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा, डायलॉग क्या इसे तो आपने खाया ही होगा क्योंकि हर परिवार में सरसों के साग के साथ, मक्के की रोटी तो जरूर बनती है. आपको बता दें, मक्के की रोटी खाना शुगर पेशेंट के लिए काफी फायदेमंद होती है इससे आपकी शुगर एकदम कंट्रोल में रहती है.