Delhi Water Crisis: पानी के लिए तरस रहे दिल्ली के लोग, जाने कब आएगा पानी
आपको बतादें, कि हाल ही में देश की राजधानी Delhi के अंदर पानी को लेकर कि किल्लत जारी है. जहां पर पानी की कमी के कारण से लोग बूंद बूंद के लिए मोहताज होते दिख रहे है. दिल्ली के VIP इलाकों में भी इन दिनों पानी की कमी देखनें को मिल रही है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है, कि किस प्रकार से अब दिल्ली के अंदर चल रहा पानी का संकट लुटियंस दिल्ली के अंदर तक पहुंच चुका है. जहां पर लोगों केा पानी की कमी होती दिख रही है. आपकेा बतादें, कि दिल्ली में पानी की किल्लत का मामला सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है. जिसमें कि अभी तक सुनवाई नही हुई है. आपको बतादें, कि इन दिनों लुटियंस दिल्ली में लोग बोतलबंद पानी को पीने के लिए मजबूर हो चुके है. इन दिनों राजधानी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति 40 प्रतिशत तक कम की जा रही है. कई इलाकों में पानी टैंकरों के जरिए से जाता दिख रहा है.
टैंकरों की बढ़ रही मांगें
आपको बतादें, कि पहले जहां पर पानी के टैंकरों के लिए आवेदन 25 पर रहा करते थे. वहीं अब ये संख्या 70 के आस पास पहुंच चुकी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि पानी की कमी को पूरी करने के लिए लोग लगातार टैंकर के लिए फोन करते हुए देखे जा रहे है. जिसमें कि अब कंट्रोल रूम का नंबर पर भी बहुत सी बार व्यस्त रहने लगा है. पानी के टैंकरों की मांग इन दिनों इतनी ज्यादा बढ चुकी है, नंबर भी अब व्यस्त हो चले है.
दिल्ली के बंगाली मार्केट में लोगों का बयान सामने आ रहा है, जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से पहले देर तक पानी आया करता था, परंतु आज उन्हें महज 15 से 20 मिनट तक ही पानी भरने का मौका मिला और उसके बाद से पानी आया ही नही है.